कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर डाकघर में हुए गबन मामले में CBI ने भी अब अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं, सीबीआई व डाक विभाग के अधिकारियों के द्वारा जब आरोपी महिला कर्मचारी से पूछताछ की गई तो महिला ने इस बात को माना है कि उसने यह सब पैसे अपने ऊपर ही खर्च किए हैं, लेकिन महिला अभी तक इस बात का जवाब नहीं दे पाई है कि उसने अपने किन निजी कामों के लिए इस पैसे को खर्च किया और न ही महिला के पास इस बात का कोई रिकॉर्ड है. ऐसे में सीबीआई व डाक विभाग के अधिकारी महिला से अभी भी पूछताछ कर रहे हैं.
कैसे हुआ मामले का खुलासा: फिलहाल डाक विभाग के द्वारा आरोपी महिला को सस्पेंड किया गया है और अभी भी डाकघर में खोले गए खातों की जांच की जा रही है. इसके अलावा CBI के द्वारा अब इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि महिला के द्वारा पहले कहां-कहां पर नौकरी की गई थी और क्या वहां ड्यूटी पर तैनात रहते समय भी क्या महिला ने इस तरह की कोई गड़बड़ की है. सीबीआई की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला ने अगस्त 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक कुल्लू के कई उपभोक्ताओं के खाते से 36 लाख 30 हजार 125 रुपये फर्जी दस्तावेज बनाकर उड़ाए हैं. इस बात की जानकारी तब चली जब एक उपभोक्ता डाकघर में अपनी पासबुक की एंट्री करने के लिए गया तो वहां पर उसके खाते में पैसे नहीं थे. जब उपभोक्ता ने पैसे जमा करने की रसीद बताई तो, इससे डाक विभाग के कर्मचारी परेशान हो गए और इस पूरे मामले का खुलासा सामने आया है.
ये भी पढ़ें- कुल्लू पहुंची CBI की टीम, आरोपी Sub Postmaster के घर में दी दबिश, जानें पूरा मामला
आरोपी महिला के पति का कांग्रेस से रिलेशन: वहीं, महिला का पति प्रदेश कांग्रेस के एक बड़े नेता का खासम खास हैं. जिसके चलते पूरे शहर में चर्चा का भी माहौल बना हुआ है कि शायद किसी बड़े नेता की शह पर इस काम को अंजाम दिया होगा. अब सीबीआई की जांच में इस बात का पूरा खुलासा होगा कि महिला ने आखिर यह सारी राशि कहां खर्च की और कितना गड़बड़ उसने अपने ड्यूटी के दौरान किया है. डाक विभाग के अधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि डाक विभाग भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है और सीबीआई के द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर डाकघर में गबन मामला: आरोपी महिला कर्मचारी सस्पेंड, अब CBI करेगी जांच
आखिर पूरा मामला क्या है: ध्यान रहे कि जिला कुल्लू के सुल्तानपुर स्थित डाकघर से लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया था. उस दौरान सब पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात महिला कर्मचारी को सुल्तानपुर की ब्रांच से हटाया लिया गया था. जानकारी के अनुसार इस डाकघर में बचत खाता, सुकन्या योजना, RD सहित केंद्र सरकार की डाकघर के जरिए चलाई गई योजनाओं में गड़बड़ी पाई गई थी. जब ब्रांच की सब पोस्ट मास्टर ने विभिन्न योजनाओं के तहत दिनभर जमा होने वाले धन को जमा करने के लिए रिपोर्ट तैयार की और कैश को हैंड ओवर किया तो अधिकारियों द्वारा उसे गिने जाने पर राशि कम पाई गई. जिसके चलते कैश में गड़बड़ी का मामला सभी के सामने आया. जिसके बाद जांच की गई तो पता चला कि खाताधारकों की राशि में लाखों रुपयों का घोटाला हुआ है.
ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर डाकघर में लाखों का गबन, सब पोस्ट मास्टर को ब्रांच से हटाया, खाता धारकों की बढ़ी मुश्किलें