दो साल पूरे होने पर सुक्खू सरकार के जश्न समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंच से जनता को संबोधित कर रही थी. इस दौरान कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने उनको भाषण जल्दी खत्म करने के लिए रोका. जिसके बाद वो बिफर पड़ी. उन्होंने कहा कि वो अपना भाषण जल्द ही खत्म करने वाली थी, लेकिन जब आप चाहते हैं कि मै ज्यादा न बोलू, ऐसा नहीं बोलना था यार. मुझे पता है कितना बोलना है. प्रतिभा सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर भाजपा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. बीजेपी ने सीएम सुक्खू को तानाशाह बताया. बीजेपी ने इसको लेकर एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, "कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह जी की जुबान पर सुक्खू जी की लगाम..."
Sukhu Govt Two year Celebration: सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर किए करारे वार - SUKHU GOVT TWO YEAR CELEBRATION
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Dec 11, 2024, 11:54 AM IST
|Updated : Dec 11, 2024, 3:30 PM IST
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. जिसके उपलक्ष्य में सुक्खू सरकार बिलासपुर जिले के लुहणू मैदान में जश्न मना रही है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजीव शुक्ला इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हैं. सुक्खू सरकार का ये जश्न ‘व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल’ की थीम पर आधारित है. इस अवसर पर सीएम सुक्खू 6 नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा 5 आयुष मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई जाएगी. OPS और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को चेक बांटे जाएंगे. समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जाएगा. पिछली बार कांग्रेस सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न कांगड़ा जिले में आयोजित किया गया था. वहीं, दूसरे साल का जश्न बिलासपुर में मनाया जा रहा है.
LIVE FEED
भाषण के बीच रोकने पर भड़की प्रतिभा सिंह, बीजेपी ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना
गेहूं और मक्की का समर्थन मूल्य देना राहुल गांधी की सोच: सीएम सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा पिछले दिनों में राहुल गांधी से मिला था. उन्होंने कहा प्रदेश की संपदा पर सभी का समान हक है. उन्होंने मुझे कहा कि किसानों के हाथों में पैसा मिलना चाहिए. ये उन्हीं की देन है कि आज प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं और मक्की को उचित समर्थन मूल्य मिला है.
बीजेपी पर सीएम सुक्खू का वार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि "हिमाचल में पिछले साल सबसे बड़ी आपदा झेली. हम केंद्र सरकार से मदद की मांग करते रहे लेकिन आज तक हिमाचल को कुछ नहीं मिला है. हमारी सरकार ने अपने खजाने से लोगों की मदद की. हम हिमाचल को फिर से पटरी पर ला रहे थे लेकिन एक सियासी संकट खड़ा हो गया था. 6 कांग्रेस विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर दी और बीजेपी वाले कहने लगे कि अब इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता."
"हम आर्थिक कंगाली के दौर से नहीं गुजर रहे हम व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करना चाह रहे हैं. हमने दुग्ध उत्पादकों के लिए दूध के दाम बढ़ाए हैं. मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट बढ़ाए. मनरेगा के मजदूर को आज 300 रुपये मिल रहे हैं. किसान से लेकर बागवानों की आय बढ़ाने के लिए हमार सरकार कदम उठा रही है. प्राकृतिक रूप से उगाई फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. मक्की का उत्पादन प्राकृतिक रुप से उगाया जा रहा है. गेहूं 40 रुपये किलो और मक्की 30 रुपये किलो खरीदी जाएगा. ऐसा कोई विभाग नहीं जहां व्यवस्था परिवर्तन नहीं हुआ. जयराम सरकार के राज में युवाओं के साथ धोखा हुआ. पुलिस भर्ती में धांधली हुई लेकिन जयराम ठाकुर आंख बंद करके सोते रहे"
"सरकार नहीं गिरा पाए तो बदनाम कर रहे हैं"
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को बीजेपी पर करारे वार करते हुए कहा "इन्होंने राहुल गांधी के मकान पर ताला लगा दिया. कितना भी विरोध कर लो आज राहुल गांधी नेता विपक्ष बनकर बैठे हैं. प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हुए हमने 6 सीटें जीती. आज भी कहते हैं कि सरकार गिर जाएगी. जनता ने इन्हें सत्ता से हटाया और हटने के बाद ये फिर सरकार गिराने में लग गए. अब इनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए तो सरकार को बदनाम करने लग गए. जो लोग कहते हैं कि हिमाचल को बांग्लादेश और सीरिया बना देंगे. मैं कहता हूं कि अगर लड़ना है तो आ जाओ मैदान में, हमने ये सरकार ऐसे ही नहीं बनाई है हमने चुनाव लड़कर और जीतकर सरकार बनाई है."
"ये रोज दिल्ली जाते हैं हिमाचल की योजनाएं रुकवाने, पैसा रुकवाने क्योंकि ये हिमाचल के विरोधी लोग है. कोरोना काल में तनख्वाह मांगी गई हमने कहा ले लो हमारी तनख्वाह, हिमाचल में आपदा आई तो कहने लगे कि ये सरकार तनख्वाह नहीं दे पा रहे. जयराम जी आप बताएं कि आज किसे तनख्वाह नहीं मिल रही, कहते हैं कि एचआरटीसी के कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली. मैं चैलेंज करके पूछता हूं एक ड्राइवार कंडक्टर या कर्मचारी बताएं जिसे सैलरी नहीं मिली है. ऐसा एक भी कर्मचारी मिला तो मैं इस्तीफा दूंगा वरना आप दें."
"कर्मचारी और अफसर हमारे सबसे प्रिय साथी हैं. हमने आपको ओपीएस दिया. ओल्ड पेंशन स्कीम किसने बंद की थी, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने, हाल ही मैं मोदी जी ने कहा था कि ओल्ड पेंशन नहीं दी जा सकती है. लेकिन कांग्रेस ने कहा कि हिमाचल के कर्मचारियों को ओपीएस देंगे और आज कर्मचारियों को ओपीएस मिलेगी. जयराम ठाकुर ने कहा था कि पेंशन लेनी है तो चुनाव लड़ो लेकिन जनता भूल जाती है. हम हैं तो आपकी पेंशन सुरक्षित है, इसलिये हमें इकट्ठा चलना है."
"बीजेपी जितना जोर लगा ले, ये सरकार नहीं गिरेगी"
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि "पिछले दो साल में बीजेपी सिर्फ सरकार गिराने में लगी रही. लेकिन सरकार नहीं गिरने वाली क्योंकि सरकार गिराने के लिए बाजुओं में दम की जरूरत है, हम जानते हैं कि बीजेपी और जयराम की बाजुओं में कितना दम है. सरकार नहीं गिरेगी चाहे उल्टे लटक जाओ. हम 40 थे और 40 हैं. जिस दिन जीते थे उस दिन भी 40 थे और आज भी 40 हैं. हमें बोलते हैं आलीबाबा 40 चोर, अरे झूठों के सरदार, आप सत्ता में कभी नहीं आओगे. स्पीकर से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बीजेपी तक फटकार लगी. मुख्य सचिव से कहना चाहूंगा कि सभी अफसरों और कर्मचारियों को बता दो कि ये सरकार नहीं गिरने वाली."
एक महीने में रुके हुए रिजल्ट जारी होंगे, डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान
बिलासपुर में सरकार के दो साल के कार्यकाल पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जितने भी रिजल्ट रुके हुए हैं उन्हें एक महीने में जारी किया जाएगा. क्योंकि हम युवाओं के हितैषी हैं, हिमाचल के हितैषी हम हैं. बीजेपी के राज में पेपर बेचे गए, पुलिस भर्ती में बेइमानी हुई.
हिमाचल के बीजेपी सांसदों और पीएम मोदी ने आपदा में नहीं की हिमाचल की मदद- प्रतिभा सिंह
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "बीजेपी सिर्फ भ्रांति फैला रही है. हिमाचल सरकार के दो साल होने पर बीजेपी रोष रैलियां निकाल रही है. हिमाचल में इतनी बड़ी आपदा आई लेकिन बीजेपी नेताओं ने कुछ नहीं किया. जब मैं सांसद थी तो मैंने हिमाचल के बीजेपी सांसदों से अपील की थी कि सभी मिलकर पीएम मोदी से मिलकर हिमाचल की मदद की बात करते हैं लेकिन बीजेपी के किसी भी सांसद ने साथ नहीं दिया. मैंने अकेले ही पीएम मोदी से मुलाकात की और आपदा से जूझते हिमाचल के लिए मदद की मांग की. मैंने उनसे कहा कि हिमाचल को आप दूसरा घर कहते हैं और आपका दूसरा घर आपदा से जूझ रहा है और उसे मदद की जरूरत है लेकिन पीएम मोदी ने हिमाचल को आपदा की घड़ी में कोई भी मदद नहीं की. हिमाचल सरकार ने ही जनता की हर संभव मदद की थी. हमें आपदा से जूझने में वक्त लग गया क्योंकि कई सड़कें, पुल, लोगों के घर तबाह हो गए. सेब के मौसम में सड़कों को ठीक करने से लेकर लोगों के घर बनाने के लिए मदद का हाथ सिर्फ और सिर्फ हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने बढ़ाया"
सीएम सुक्खू, राजीव शुक्ला, मुकेश अग्निहोत्री, प्रतिभा सिंह मंच पर मौजूद
बिलासपुर में हिमाचल की सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यकाल पर हो रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहुंच चुके हैं. उनके साथ मंच पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और हिमाचल बीजेपी के प्रभारी राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच चुके हैं. इसके अलावा विधानसभा स्पीकर, तमाम कैबिनेट मंत्री, विधायक, बोर्ड-निगमों के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पार्टी के नेता, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और सरकार के आला अधिकारी मौजूद हैं. थोड़ी देर में कांग्रेस पार्टी और सरकार के बड़े चेहरे जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम सुक्खू के मंत्री का तंज- "आज डॉलर की कीमत पीएम मोदी के दादा की उम्र के बराबर हो गई है, लगातार गिर रहा है रुपया"
कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने केंद्र सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि कभी मोदी जी कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रूपया इतना गिर गया है कि उसकी कीमत मनमोहन सिंह की उम्र तक पहुंच गई है, लेकिन आज डॉलर की कीमत मोदी जी के दादा की उम्र तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि जिसका सिक्का मजबूत है वो देश मजबूत है. जिस देश का सिक्का कमजोर है उस देश की लीडरशिप कमजोर है.
MP और महाराष्ट्र में रहा BJP का षड्यंत्र कामयाब, हिमाचल की जनता ने दिया मुंहतोड़ जवाब: चौधरी चंद्र कुमार
कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हुआ है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बीजेपी का षड्यंत्र कामयाब रहा, लेकिन हिमाचल की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाकर बीजेपी को मुंह तोड़ जवाब दिया है. हिमाचल सभी का है, यहां हर धर्म के बाशिंदों का सम्मान होता है, लेकिन दिल्ली में बैठी बीजेपी की सरकार का रवैया तानाशाही है. भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, सूचना का अधिकार, मनरेगा के तहत रोजगार का अधिकार यूपीए सरकार की देन थे, लेकिन वर्तमान सरकार जो सत्ता पर काबिज है उसने कुछ नहीं किया है. आज भी हमारे बनाए कानून चल रहे हैं. पीएम मोदी हिमाचल को दूसरा घर कहते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल से है. अनुराग ठाकुर बीते कई बार से सांसद और केंद्र में मंत्री हैं, लेकिन इन्होंने हिमाचल के लिए क्या किया है.
जनता से किए वादों को निभाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: राम लाल ठाकुर
कांग्रेस नेता राम लाल ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने जनता से जो वादे किए हैं. सरकार उन वादों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और हिमाचल की सरकार हर वादे को पूरा करेगी. हिमाचल आज कांग्रेस सरकार की अगुवाई में विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
सुक्खू सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा, बिलासपुर के लुहणू मैदान में मनाया जा रहा जश्न
बिलासपुर के लुहणू मैदान पर सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यक्रम का मंच तैयार है. जहां लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. थोड़ी देर में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सरकार के तमाम मंत्री और विधायक इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बिलासपुर से सुक्खू सरकार आज 6 नई योजनाओं की सौगात भी देने वाली है. सरकार और पार्टी के बड़े चेहरे लुहणू मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. जिसके उपलक्ष्य में सुक्खू सरकार बिलासपुर जिले के लुहणू मैदान में जश्न मना रही है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजीव शुक्ला इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हैं. सुक्खू सरकार का ये जश्न ‘व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल’ की थीम पर आधारित है. इस अवसर पर सीएम सुक्खू 6 नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा 5 आयुष मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई जाएगी. OPS और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को चेक बांटे जाएंगे. समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जाएगा. पिछली बार कांग्रेस सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न कांगड़ा जिले में आयोजित किया गया था. वहीं, दूसरे साल का जश्न बिलासपुर में मनाया जा रहा है.
LIVE FEED
भाषण के बीच रोकने पर भड़की प्रतिभा सिंह, बीजेपी ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना
दो साल पूरे होने पर सुक्खू सरकार के जश्न समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंच से जनता को संबोधित कर रही थी. इस दौरान कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने उनको भाषण जल्दी खत्म करने के लिए रोका. जिसके बाद वो बिफर पड़ी. उन्होंने कहा कि वो अपना भाषण जल्द ही खत्म करने वाली थी, लेकिन जब आप चाहते हैं कि मै ज्यादा न बोलू, ऐसा नहीं बोलना था यार. मुझे पता है कितना बोलना है. प्रतिभा सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर भाजपा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. बीजेपी ने सीएम सुक्खू को तानाशाह बताया. बीजेपी ने इसको लेकर एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, "कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह जी की जुबान पर सुक्खू जी की लगाम..."
गेहूं और मक्की का समर्थन मूल्य देना राहुल गांधी की सोच: सीएम सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा पिछले दिनों में राहुल गांधी से मिला था. उन्होंने कहा प्रदेश की संपदा पर सभी का समान हक है. उन्होंने मुझे कहा कि किसानों के हाथों में पैसा मिलना चाहिए. ये उन्हीं की देन है कि आज प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं और मक्की को उचित समर्थन मूल्य मिला है.
बीजेपी पर सीएम सुक्खू का वार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि "हिमाचल में पिछले साल सबसे बड़ी आपदा झेली. हम केंद्र सरकार से मदद की मांग करते रहे लेकिन आज तक हिमाचल को कुछ नहीं मिला है. हमारी सरकार ने अपने खजाने से लोगों की मदद की. हम हिमाचल को फिर से पटरी पर ला रहे थे लेकिन एक सियासी संकट खड़ा हो गया था. 6 कांग्रेस विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर दी और बीजेपी वाले कहने लगे कि अब इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता."
"हम आर्थिक कंगाली के दौर से नहीं गुजर रहे हम व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करना चाह रहे हैं. हमने दुग्ध उत्पादकों के लिए दूध के दाम बढ़ाए हैं. मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट बढ़ाए. मनरेगा के मजदूर को आज 300 रुपये मिल रहे हैं. किसान से लेकर बागवानों की आय बढ़ाने के लिए हमार सरकार कदम उठा रही है. प्राकृतिक रूप से उगाई फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. मक्की का उत्पादन प्राकृतिक रुप से उगाया जा रहा है. गेहूं 40 रुपये किलो और मक्की 30 रुपये किलो खरीदी जाएगा. ऐसा कोई विभाग नहीं जहां व्यवस्था परिवर्तन नहीं हुआ. जयराम सरकार के राज में युवाओं के साथ धोखा हुआ. पुलिस भर्ती में धांधली हुई लेकिन जयराम ठाकुर आंख बंद करके सोते रहे"
"सरकार नहीं गिरा पाए तो बदनाम कर रहे हैं"
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को बीजेपी पर करारे वार करते हुए कहा "इन्होंने राहुल गांधी के मकान पर ताला लगा दिया. कितना भी विरोध कर लो आज राहुल गांधी नेता विपक्ष बनकर बैठे हैं. प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हुए हमने 6 सीटें जीती. आज भी कहते हैं कि सरकार गिर जाएगी. जनता ने इन्हें सत्ता से हटाया और हटने के बाद ये फिर सरकार गिराने में लग गए. अब इनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए तो सरकार को बदनाम करने लग गए. जो लोग कहते हैं कि हिमाचल को बांग्लादेश और सीरिया बना देंगे. मैं कहता हूं कि अगर लड़ना है तो आ जाओ मैदान में, हमने ये सरकार ऐसे ही नहीं बनाई है हमने चुनाव लड़कर और जीतकर सरकार बनाई है."
"ये रोज दिल्ली जाते हैं हिमाचल की योजनाएं रुकवाने, पैसा रुकवाने क्योंकि ये हिमाचल के विरोधी लोग है. कोरोना काल में तनख्वाह मांगी गई हमने कहा ले लो हमारी तनख्वाह, हिमाचल में आपदा आई तो कहने लगे कि ये सरकार तनख्वाह नहीं दे पा रहे. जयराम जी आप बताएं कि आज किसे तनख्वाह नहीं मिल रही, कहते हैं कि एचआरटीसी के कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली. मैं चैलेंज करके पूछता हूं एक ड्राइवार कंडक्टर या कर्मचारी बताएं जिसे सैलरी नहीं मिली है. ऐसा एक भी कर्मचारी मिला तो मैं इस्तीफा दूंगा वरना आप दें."
"कर्मचारी और अफसर हमारे सबसे प्रिय साथी हैं. हमने आपको ओपीएस दिया. ओल्ड पेंशन स्कीम किसने बंद की थी, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने, हाल ही मैं मोदी जी ने कहा था कि ओल्ड पेंशन नहीं दी जा सकती है. लेकिन कांग्रेस ने कहा कि हिमाचल के कर्मचारियों को ओपीएस देंगे और आज कर्मचारियों को ओपीएस मिलेगी. जयराम ठाकुर ने कहा था कि पेंशन लेनी है तो चुनाव लड़ो लेकिन जनता भूल जाती है. हम हैं तो आपकी पेंशन सुरक्षित है, इसलिये हमें इकट्ठा चलना है."
"बीजेपी जितना जोर लगा ले, ये सरकार नहीं गिरेगी"
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि "पिछले दो साल में बीजेपी सिर्फ सरकार गिराने में लगी रही. लेकिन सरकार नहीं गिरने वाली क्योंकि सरकार गिराने के लिए बाजुओं में दम की जरूरत है, हम जानते हैं कि बीजेपी और जयराम की बाजुओं में कितना दम है. सरकार नहीं गिरेगी चाहे उल्टे लटक जाओ. हम 40 थे और 40 हैं. जिस दिन जीते थे उस दिन भी 40 थे और आज भी 40 हैं. हमें बोलते हैं आलीबाबा 40 चोर, अरे झूठों के सरदार, आप सत्ता में कभी नहीं आओगे. स्पीकर से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बीजेपी तक फटकार लगी. मुख्य सचिव से कहना चाहूंगा कि सभी अफसरों और कर्मचारियों को बता दो कि ये सरकार नहीं गिरने वाली."
एक महीने में रुके हुए रिजल्ट जारी होंगे, डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान
बिलासपुर में सरकार के दो साल के कार्यकाल पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जितने भी रिजल्ट रुके हुए हैं उन्हें एक महीने में जारी किया जाएगा. क्योंकि हम युवाओं के हितैषी हैं, हिमाचल के हितैषी हम हैं. बीजेपी के राज में पेपर बेचे गए, पुलिस भर्ती में बेइमानी हुई.
हिमाचल के बीजेपी सांसदों और पीएम मोदी ने आपदा में नहीं की हिमाचल की मदद- प्रतिभा सिंह
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "बीजेपी सिर्फ भ्रांति फैला रही है. हिमाचल सरकार के दो साल होने पर बीजेपी रोष रैलियां निकाल रही है. हिमाचल में इतनी बड़ी आपदा आई लेकिन बीजेपी नेताओं ने कुछ नहीं किया. जब मैं सांसद थी तो मैंने हिमाचल के बीजेपी सांसदों से अपील की थी कि सभी मिलकर पीएम मोदी से मिलकर हिमाचल की मदद की बात करते हैं लेकिन बीजेपी के किसी भी सांसद ने साथ नहीं दिया. मैंने अकेले ही पीएम मोदी से मुलाकात की और आपदा से जूझते हिमाचल के लिए मदद की मांग की. मैंने उनसे कहा कि हिमाचल को आप दूसरा घर कहते हैं और आपका दूसरा घर आपदा से जूझ रहा है और उसे मदद की जरूरत है लेकिन पीएम मोदी ने हिमाचल को आपदा की घड़ी में कोई भी मदद नहीं की. हिमाचल सरकार ने ही जनता की हर संभव मदद की थी. हमें आपदा से जूझने में वक्त लग गया क्योंकि कई सड़कें, पुल, लोगों के घर तबाह हो गए. सेब के मौसम में सड़कों को ठीक करने से लेकर लोगों के घर बनाने के लिए मदद का हाथ सिर्फ और सिर्फ हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने बढ़ाया"
सीएम सुक्खू, राजीव शुक्ला, मुकेश अग्निहोत्री, प्रतिभा सिंह मंच पर मौजूद
बिलासपुर में हिमाचल की सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यकाल पर हो रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहुंच चुके हैं. उनके साथ मंच पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और हिमाचल बीजेपी के प्रभारी राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच चुके हैं. इसके अलावा विधानसभा स्पीकर, तमाम कैबिनेट मंत्री, विधायक, बोर्ड-निगमों के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पार्टी के नेता, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और सरकार के आला अधिकारी मौजूद हैं. थोड़ी देर में कांग्रेस पार्टी और सरकार के बड़े चेहरे जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम सुक्खू के मंत्री का तंज- "आज डॉलर की कीमत पीएम मोदी के दादा की उम्र के बराबर हो गई है, लगातार गिर रहा है रुपया"
कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने केंद्र सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि कभी मोदी जी कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रूपया इतना गिर गया है कि उसकी कीमत मनमोहन सिंह की उम्र तक पहुंच गई है, लेकिन आज डॉलर की कीमत मोदी जी के दादा की उम्र तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि जिसका सिक्का मजबूत है वो देश मजबूत है. जिस देश का सिक्का कमजोर है उस देश की लीडरशिप कमजोर है.
MP और महाराष्ट्र में रहा BJP का षड्यंत्र कामयाब, हिमाचल की जनता ने दिया मुंहतोड़ जवाब: चौधरी चंद्र कुमार
कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हुआ है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बीजेपी का षड्यंत्र कामयाब रहा, लेकिन हिमाचल की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाकर बीजेपी को मुंह तोड़ जवाब दिया है. हिमाचल सभी का है, यहां हर धर्म के बाशिंदों का सम्मान होता है, लेकिन दिल्ली में बैठी बीजेपी की सरकार का रवैया तानाशाही है. भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, सूचना का अधिकार, मनरेगा के तहत रोजगार का अधिकार यूपीए सरकार की देन थे, लेकिन वर्तमान सरकार जो सत्ता पर काबिज है उसने कुछ नहीं किया है. आज भी हमारे बनाए कानून चल रहे हैं. पीएम मोदी हिमाचल को दूसरा घर कहते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल से है. अनुराग ठाकुर बीते कई बार से सांसद और केंद्र में मंत्री हैं, लेकिन इन्होंने हिमाचल के लिए क्या किया है.
जनता से किए वादों को निभाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: राम लाल ठाकुर
कांग्रेस नेता राम लाल ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने जनता से जो वादे किए हैं. सरकार उन वादों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और हिमाचल की सरकार हर वादे को पूरा करेगी. हिमाचल आज कांग्रेस सरकार की अगुवाई में विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
सुक्खू सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा, बिलासपुर के लुहणू मैदान में मनाया जा रहा जश्न
बिलासपुर के लुहणू मैदान पर सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यक्रम का मंच तैयार है. जहां लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. थोड़ी देर में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सरकार के तमाम मंत्री और विधायक इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बिलासपुर से सुक्खू सरकार आज 6 नई योजनाओं की सौगात भी देने वाली है. सरकार और पार्टी के बड़े चेहरे लुहणू मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.