शिमला: हिमाचल में सुक्खू सरकार की तबादला एक्सप्रेस लगातार पटरी पर दौड़ रही है. प्रदेश सरकार ने आज रविवार को भी 5 एचएएस ऑफिसरों का ट्रांसफर किया है. वहीं, सरकार ने 2 एचएएस अधिकारियों की ट्रांसफर कैंसिल करने के आदेश जारी किए हैं. ऐसे में अगर सितंबर महीने में अधिकारियों के तबादले के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक सुक्खू सरकार ने 71 अधिकारियों का तबादला कर चुकी है. जिसमें 5 IAS, 43 एचएएस, 4 तहसीलदारों और 19 नायब तहसीलदार शामिल हैं.
5 HAS का तबादला, 2 के ऑर्डर कैंसिल: हिमाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को 5 एचएएस अफसरों का तबादला किया है. वहीं, दो एचएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश कैंसिल किए है. इसमें वर्तमान में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे मनोज कुमार को प्रबंध निदेशक, एचपी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम सोलन का दायित्व दिया गया है. वे इस पद पर IAS अधिकारी अजय कुमार यादव को इन अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त करते हुए, महिला विकास निगम, सोलन के प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.
इसी तरह से अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट धर्मशाला जिला कांगड़ा डॉ. हरीश गज्जू को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं, वर्तमान में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे विशाल शर्मा को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) हरोली, जिला ऊना लगाया गया हैं. वे राजीव ठाकुर के स्थान पर नियुक्त किए जाएंगे, जो अपनी आगे की नियुक्ति के लिए कार्मिक विभाग को रिपोर्ट करेंगे.
इसके अतिरिक्त वर्तमान में महाप्रबंधक, एचपी कौशल विकास निगम, शिमला के पद पर स्थानांतरण के आदेश के तहत संजय कुमार को संयुक्त सचिव एचपी राज्य चयन आयोग हमीरपुर के पद पर नियुक्ति दी गई है. वे दीप्ति मंढोत्रा को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे. इसी तरह से वर्तमान में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे कृष्ण कुमार शर्मा का संयुक्त निदेशक, पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, चंबा के लिए तबादला किया गया है. इसके अतिरिक्त 27 सितंबर को 2 एचएएस ऑफिसर अर्शिया शर्मा और कुलवंत सिंह के जारी ट्रांसफर ऑर्डर को कैंसिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 HAS बदले, काजा को मिली पहली महिला