ETV Bharat / state

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड, एनआईए ने चालान पेश करने के लिए कोर्ट से मांगा समय

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए ने कोर्ट में अर्जी देते हुए चालान पेश करने के लिए और समय देने की मांग की है.

Sukhdev Singh Gogamedi,  Gogamedi murder case
एनआईए ने चालान पेश करने के लिए कोर्ट से मांगा समय
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 8:44 PM IST

जयपुर. शहर के चर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में एनआईए ने सोमवार को एनआईए मामलों की विशेष कोर्ट में अर्जी दायर कर चालान पेश करने के लिए 90 दिन का समय मांगा है. अदालत एनआईए की इस अर्जी पर एक मार्च को सुनवाई करेगा. इसके साथ ही अदालत ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि भी बढ़ा दी है.

एनआईए ने मामले में अनुसंधान लंबित रहने का हवाला देते हुए कोर्ट से चालान पेश करने के लिए और समय देने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि श्याम नगर थाना इलाके में 5 दिसंबर 2023 को गोगामेड़ी व नवीन शेखावत की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शूटर नितिन फौजी, रोहित राठौड़, उधम सिंह, भवानी, राहुल, रामवीर व पूजा सैनी को गिरफ्तार किया था. वहीं, रोहित गोदारा, विरेन्द्र चारण, महेन्द्र मेघवाल सहित अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.

पढ़ेंः गोगामेड़ी हत्याकांड में NIA की कार्रवाई : राजस्थान का एक युवक गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार जब्त

इस मामले में पहले पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन बाद में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश पर एनआईए ने 11 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की थी. बता दें कि इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद एनआईए की टीम ने राजस्थान और हरियाणा में 31 जगहों पर छापेमारी की थी. शूटर नितिन फौजी और रोहित राठोर से मिली जानकारी के बाद एनआईए की टीम ने हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी.

जयपुर. शहर के चर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में एनआईए ने सोमवार को एनआईए मामलों की विशेष कोर्ट में अर्जी दायर कर चालान पेश करने के लिए 90 दिन का समय मांगा है. अदालत एनआईए की इस अर्जी पर एक मार्च को सुनवाई करेगा. इसके साथ ही अदालत ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि भी बढ़ा दी है.

एनआईए ने मामले में अनुसंधान लंबित रहने का हवाला देते हुए कोर्ट से चालान पेश करने के लिए और समय देने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि श्याम नगर थाना इलाके में 5 दिसंबर 2023 को गोगामेड़ी व नवीन शेखावत की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शूटर नितिन फौजी, रोहित राठौड़, उधम सिंह, भवानी, राहुल, रामवीर व पूजा सैनी को गिरफ्तार किया था. वहीं, रोहित गोदारा, विरेन्द्र चारण, महेन्द्र मेघवाल सहित अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.

पढ़ेंः गोगामेड़ी हत्याकांड में NIA की कार्रवाई : राजस्थान का एक युवक गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार जब्त

इस मामले में पहले पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन बाद में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश पर एनआईए ने 11 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की थी. बता दें कि इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद एनआईए की टीम ने राजस्थान और हरियाणा में 31 जगहों पर छापेमारी की थी. शूटर नितिन फौजी और रोहित राठोर से मिली जानकारी के बाद एनआईए की टीम ने हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.