ETV Bharat / state

आनी में पांच शिक्षकों ने की स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई, एसडीएम ऑफिस तक नारेबाजी करते पहुंचे छात्र - Anni School Student beaten

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 8:09 PM IST

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में छात्र की पिटाई को लेकर छात्रों में गुस्सा है. छात्रों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा. छात्र की पिटाई करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसडीएम कार्यालय से लौटने के बाद छात्र स्कूल में धरने पर बैठ गए.

ANNI SCHOOL STUDENT BEATEN
आनी में छात्र की पिटाई से गुस्से में छात्र (ईटीवी भारत)

कुल्लू: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में छात्रा की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल स्कूल के पांच शिक्षकों पर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. इसके बाद दूसरे छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है. इस मामले में सोमवार को छात्र के अभिभावकों ने पुलिस थाना आनी में शिकायत दी थी, लेकिन इसके बाद सभी अध्यापकों के बीच बचाव कर आपस में समझौता करवा दिया.

आनी में छात्र की पिटाई से गुस्से में छात्र (ईटीवी भारत)

इससे छात्रों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ. मंगलवार सुबह लगभग 15 के करीब छात्र प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए एसडीएम आनी नरेश वर्मा के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मारपीट करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसके बाद सभी छात्र स्कूल परिसर पहुंचे और धरने पर बैठ गए. माहौल खराब होते देख अभिभावक आए और छात्रों को समझाने का प्रयास किया.

शिक्षा विभाग और पुलिस को भेजा गया छात्रों का शिकायत पत्र

इस दौरान पीड़ित छात्र ने बताया कि सोमवार को पांच अध्यापकों ने उसकी बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. छात्र के अभिभावकों ने भी पहले तो कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. ऐसे में अब शिक्षकों से माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया है. उधर मामले को लेकर एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि छात्रों ने उन्हें शिकायत पत्र सौंपा हैं, जिसे कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग और पुलिस को भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में पर्यटक और बस चालक में हुई तकरार, पंजाब से आए सैलानी ने निकाल ली रिवॉल्वर

ये भी पढ़ें: MBBS एडमिशन फ्रॉड मामला: 4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी महिला, 19 लाख की ठगी को दिया था अंजाम

ये भी पढ़ें: वित्त आयोग के सदस्यों ने किया इस जिला का दौरा, बागवानी व खेती की देखी व्यवस्थाएं

कुल्लू: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में छात्रा की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल स्कूल के पांच शिक्षकों पर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. इसके बाद दूसरे छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है. इस मामले में सोमवार को छात्र के अभिभावकों ने पुलिस थाना आनी में शिकायत दी थी, लेकिन इसके बाद सभी अध्यापकों के बीच बचाव कर आपस में समझौता करवा दिया.

आनी में छात्र की पिटाई से गुस्से में छात्र (ईटीवी भारत)

इससे छात्रों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ. मंगलवार सुबह लगभग 15 के करीब छात्र प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए एसडीएम आनी नरेश वर्मा के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मारपीट करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसके बाद सभी छात्र स्कूल परिसर पहुंचे और धरने पर बैठ गए. माहौल खराब होते देख अभिभावक आए और छात्रों को समझाने का प्रयास किया.

शिक्षा विभाग और पुलिस को भेजा गया छात्रों का शिकायत पत्र

इस दौरान पीड़ित छात्र ने बताया कि सोमवार को पांच अध्यापकों ने उसकी बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. छात्र के अभिभावकों ने भी पहले तो कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. ऐसे में अब शिक्षकों से माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया है. उधर मामले को लेकर एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि छात्रों ने उन्हें शिकायत पत्र सौंपा हैं, जिसे कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग और पुलिस को भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में पर्यटक और बस चालक में हुई तकरार, पंजाब से आए सैलानी ने निकाल ली रिवॉल्वर

ये भी पढ़ें: MBBS एडमिशन फ्रॉड मामला: 4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी महिला, 19 लाख की ठगी को दिया था अंजाम

ये भी पढ़ें: वित्त आयोग के सदस्यों ने किया इस जिला का दौरा, बागवानी व खेती की देखी व्यवस्थाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.