ETV Bharat / state

अगस्त्यमुनि पीजी कॉलेज में छात्रों का हंगामा, पेट्रोल लेकर छत पर चढ़े, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव - APB PG COLLEGE AGASTYAMUNI

राजकीय पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों का हंगामा, पेट्रोल लेकर छत पर चढ़े आठ छात्र, आश्वासन के बाद बमुश्किल नीचे उतरे

RUDRAPRAYAG STUDENT PROTEST
छत पर चढ़े छात्र (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2024, 5:41 PM IST

रुद्रप्रयाग: राजकीय पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी से जुड़े आठ छात्र पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ गए. जिस कारण महाविद्यालय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने छात्रों को बरसक समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद छात्र बमुश्किल नीचे उतरे. छात्रों में बैक पेपर रिजल्ट समय से जारी न होने और सेमेस्टर फीस एडवांस लिए जाने को लेकर आक्रोश है. वहीं, छात्रों ने एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

जानकारी के मुताबिक, आज यानी 5 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन नेगी के नेतृत्व में आठ छात्र पेट्रोल लेकर मुख्य परिसर की छत पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे. इनमें अभिषेक सेमवाल, अभिनव भट्ट, भानु चमोला, गौरव भट्ट, आर्यन करासी के साथ अन्य शामिल रहे. छात्रों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन विवि की ओर से बैक पेपर के रिजल्ट समय से जारी नहीं किए जा रहे हैं. जबकि, अगले सेमेस्टर की फीस एडवांस में ली जा रही है.

Agastyamuni Student Protest
राजकीय पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में पुलिस (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

बमुश्किल नीचे उतरे छात्र: छात्रों के छत पर चढ़ने की सूचना पर अगस्त्यमुनि थानाध्यक्ष राजीव चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान तहसीलदार राम किशोर ध्यानी भी मौके पर वार्ता करने पहुंचे. काफी देर तक वार्ता और आश्वासन के बाद छात्र माने. जिसके बाद वे छत से नीचे उतरे. जिस पर महाविद्यालय और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

क्या बोले प्राचार्य दलीप सिंह बिष्ट? राजकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य दलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि तहसीलदार रामकिशोर ध्यानी की मौजूदगी में छात्रों की वार्ता श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और समर्थ पोर्टल प्रभारी से कराई गई. उन्होंने छात्रों की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया. छात्रों ने शाम 3 बजे आंदोलन स्थगित करते हुए एक हफ्ते का समय देकर मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: राजकीय पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी से जुड़े आठ छात्र पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ गए. जिस कारण महाविद्यालय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने छात्रों को बरसक समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद छात्र बमुश्किल नीचे उतरे. छात्रों में बैक पेपर रिजल्ट समय से जारी न होने और सेमेस्टर फीस एडवांस लिए जाने को लेकर आक्रोश है. वहीं, छात्रों ने एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

जानकारी के मुताबिक, आज यानी 5 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन नेगी के नेतृत्व में आठ छात्र पेट्रोल लेकर मुख्य परिसर की छत पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे. इनमें अभिषेक सेमवाल, अभिनव भट्ट, भानु चमोला, गौरव भट्ट, आर्यन करासी के साथ अन्य शामिल रहे. छात्रों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन विवि की ओर से बैक पेपर के रिजल्ट समय से जारी नहीं किए जा रहे हैं. जबकि, अगले सेमेस्टर की फीस एडवांस में ली जा रही है.

Agastyamuni Student Protest
राजकीय पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में पुलिस (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

बमुश्किल नीचे उतरे छात्र: छात्रों के छत पर चढ़ने की सूचना पर अगस्त्यमुनि थानाध्यक्ष राजीव चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान तहसीलदार राम किशोर ध्यानी भी मौके पर वार्ता करने पहुंचे. काफी देर तक वार्ता और आश्वासन के बाद छात्र माने. जिसके बाद वे छत से नीचे उतरे. जिस पर महाविद्यालय और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

क्या बोले प्राचार्य दलीप सिंह बिष्ट? राजकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य दलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि तहसीलदार रामकिशोर ध्यानी की मौजूदगी में छात्रों की वार्ता श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और समर्थ पोर्टल प्रभारी से कराई गई. उन्होंने छात्रों की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया. छात्रों ने शाम 3 बजे आंदोलन स्थगित करते हुए एक हफ्ते का समय देकर मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.