ETV Bharat / state

गोल्ज्यू देवता की शरण में छात्र, छात्रसंघ चुनाव कराने की दाखिल की अर्जी - UTTARAKHAND STUDENT UNION ELECTIONS

नैनीताल के घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू देवता मंदिर में छात्र संघ चुनाव कराने के लिए छात्रों ने आवेदन किया.

UTTARAKHAND STUDENT UNION ELECTIONS
गोल्ज्यू देवता की शरण में छात्र नेता (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 24, 2024, 8:12 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित ना होने से परेशान छात्र नेताओं ने न्यायकारी गोल्ज्यू देवता मंदिर घोड़ाखाल में अपनी अर्जी दाखिल कर गोल्ज्यू देवता से चुनाव जल्दी कराए जाने के लिए प्रार्थना की है. कहा जाता है जब कहीं भी न्याय नहीं मिलता है तो गोल्ज्यू देवता के दरबार में विनती की जाती है. चुनाव न होने से परेशान छात्र नेता अब न्यायकारी देवता के दरबार में पहुंचकर छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे हैं.

नैनीताल डीएसबी छात्र नेता आशीष कबड़वाल ने कहा कि हमने भगवान से प्रार्थना की है कि न्यायकारी गोल्ज्यू देवता हम छात्रों की समस्या का समाधान करें. शासन प्रशासन को छात्रसंघ चुनाव कराने का रास्ता दिखाएं. ताकि वो हमारे छात्र संघ चुनाव को जल्द से जल्द कराएं.

गोल्ज्यू देवता की शरण में छात्र नेता (VIDEO-ETV Bharat)

बता दें छात्रसंघ चुनाव की तिथि जारी न होने के चलते बीते दिनों नैनीताल डीएसबी कैंपस में छात्रों ने जमकर बवाल काटा. कॉलेज का गेट बंद कर छात्रों ने परिषर में किसी को घुसने नहीं दिया था. छात्रों ने डीएसबी कैंपस के गेट पर सरकार का पुतला फूंकने के साथ ही कॉलेज की छत में चढ़कर नारेबाजी भी की थी.

नाराज छात्रों ने सरकार का जमकर विरोध भी किया था. छात्र नेताओं ने कॉलेज का गेट बंद कर अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्रों को परिषर में घुसने नहीं दिया था. साथ ही छात्र नेताओं ने कॉलेज गेट के आगे शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का पुतला फूंका था. हालांकि, चुनाव का मामला अब हाईकोर्ट में भी लंबित है.

ये भी पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव मामले में सुनवाई, HC ने सरकार से पूछा- शासनादेश और लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों में क्या है अंतर?

नैनीतालः उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित ना होने से परेशान छात्र नेताओं ने न्यायकारी गोल्ज्यू देवता मंदिर घोड़ाखाल में अपनी अर्जी दाखिल कर गोल्ज्यू देवता से चुनाव जल्दी कराए जाने के लिए प्रार्थना की है. कहा जाता है जब कहीं भी न्याय नहीं मिलता है तो गोल्ज्यू देवता के दरबार में विनती की जाती है. चुनाव न होने से परेशान छात्र नेता अब न्यायकारी देवता के दरबार में पहुंचकर छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे हैं.

नैनीताल डीएसबी छात्र नेता आशीष कबड़वाल ने कहा कि हमने भगवान से प्रार्थना की है कि न्यायकारी गोल्ज्यू देवता हम छात्रों की समस्या का समाधान करें. शासन प्रशासन को छात्रसंघ चुनाव कराने का रास्ता दिखाएं. ताकि वो हमारे छात्र संघ चुनाव को जल्द से जल्द कराएं.

गोल्ज्यू देवता की शरण में छात्र नेता (VIDEO-ETV Bharat)

बता दें छात्रसंघ चुनाव की तिथि जारी न होने के चलते बीते दिनों नैनीताल डीएसबी कैंपस में छात्रों ने जमकर बवाल काटा. कॉलेज का गेट बंद कर छात्रों ने परिषर में किसी को घुसने नहीं दिया था. छात्रों ने डीएसबी कैंपस के गेट पर सरकार का पुतला फूंकने के साथ ही कॉलेज की छत में चढ़कर नारेबाजी भी की थी.

नाराज छात्रों ने सरकार का जमकर विरोध भी किया था. छात्र नेताओं ने कॉलेज का गेट बंद कर अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्रों को परिषर में घुसने नहीं दिया था. साथ ही छात्र नेताओं ने कॉलेज गेट के आगे शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का पुतला फूंका था. हालांकि, चुनाव का मामला अब हाईकोर्ट में भी लंबित है.

ये भी पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव मामले में सुनवाई, HC ने सरकार से पूछा- शासनादेश और लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों में क्या है अंतर?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.