ETV Bharat / state

छात्रसंघ ने उठाया महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी का मुद्दा, कॉलेज बंद करने की दी चेतावनी - DAV College Dehradun

DAV College Dehradun डीएवी कॉलेज देहरादून के छात्र संघ ने कॉलेज में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया है. छात्रसंघ ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त शिक्षण कक्ष भी न होने की बात कही है.

DAV College Dehradun
देहरादून डीएवी कॉलेज में छात्र संघ की प्रेस वार्ता (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 6, 2024, 10:50 PM IST

देहरादूनः डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्रसंघ ने शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी दूर किए जाने की मांग उठाई है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर कई बार शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिए जा चुके हैं. लेकिन उनकी मांगों का समाधान नहीं हो पाया है.

छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि महाविद्यालय में इस समय विभिन्न संकायों में प्राचार्य समेत 132 अध्यापक कार्यरत हैं. जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 185 है. शिक्षकों की भारी कमी के कारण शिक्षण कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है. जिस कारण यहां पढ़ रहे छात्रों के भविष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. वहीं महाविद्यालय में तृतीय श्रेणी शिक्षणेत्तर के 27 कर्मचारी कार्यरत हैं. जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 56 है. इसी तरह चतुर्थ श्रेणी में भी 47 कर्मचारी कार्यरत हैं. लेकिन स्वीकृत पदों की संख्या 94 है. शिक्षक और कर्मचारियों की भारी कमी से छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि महाविद्यालय में इस समय करीब 13 हजार छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं. परंतु छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त शिक्षण कक्ष तक उपलब्ध नहीं है. इनमें से अधिकांश छात्र-छात्राएं नियमित रूप से महाविद्यालय में शिक्षक के लिए नहीं आ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एक वर्ष पूर्व महाविद्यालय में आकर 100 फीट के राष्ट्रध्वज लगाने की घोषणा की थी. उन्होंने इसका शिलान्यास भी किया. लेकिन अब तक राष्ट्रध्वज को लेकर कोई फाइल आगे नहीं बढ़ पाई.

छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनुज शाह ने कहा कि महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान को लेकर कई बार प्रयास किए गए हैं. लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर महाविद्यालय में कल से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और प्राचार्य को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा. उसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा. महाविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः डीएवी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष ने ज्वाइन की NSUI, ऋषिकेश, नरेंद्र नगर में बढ़ा कुनबा

देहरादूनः डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्रसंघ ने शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी दूर किए जाने की मांग उठाई है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर कई बार शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिए जा चुके हैं. लेकिन उनकी मांगों का समाधान नहीं हो पाया है.

छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि महाविद्यालय में इस समय विभिन्न संकायों में प्राचार्य समेत 132 अध्यापक कार्यरत हैं. जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 185 है. शिक्षकों की भारी कमी के कारण शिक्षण कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है. जिस कारण यहां पढ़ रहे छात्रों के भविष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. वहीं महाविद्यालय में तृतीय श्रेणी शिक्षणेत्तर के 27 कर्मचारी कार्यरत हैं. जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 56 है. इसी तरह चतुर्थ श्रेणी में भी 47 कर्मचारी कार्यरत हैं. लेकिन स्वीकृत पदों की संख्या 94 है. शिक्षक और कर्मचारियों की भारी कमी से छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि महाविद्यालय में इस समय करीब 13 हजार छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं. परंतु छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त शिक्षण कक्ष तक उपलब्ध नहीं है. इनमें से अधिकांश छात्र-छात्राएं नियमित रूप से महाविद्यालय में शिक्षक के लिए नहीं आ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एक वर्ष पूर्व महाविद्यालय में आकर 100 फीट के राष्ट्रध्वज लगाने की घोषणा की थी. उन्होंने इसका शिलान्यास भी किया. लेकिन अब तक राष्ट्रध्वज को लेकर कोई फाइल आगे नहीं बढ़ पाई.

छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनुज शाह ने कहा कि महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान को लेकर कई बार प्रयास किए गए हैं. लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर महाविद्यालय में कल से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और प्राचार्य को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा. उसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा. महाविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः डीएवी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष ने ज्वाइन की NSUI, ऋषिकेश, नरेंद्र नगर में बढ़ा कुनबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.