नूंह: लोकसभा 2024 का चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो चुका है. नूंह जिले की नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुनहाना विधानसभा सीटों की लगभग 1282 ईवीएम मशीनें हैं. ये सभी ईवीएम यासीन मेव डिग्री कॉलेज (Yasin Meo Degree College) में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रख दी गई हैं. जिले में 641 बूथ बनाए गए थे. गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में 24 उम्मीदवार थे, इसलिए हर बूथ पर दो ईवीएम मशीन रखी गई थी. यासीन मेव डिग्री (वाईएमडी) कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में 3 लेयर की सुरक्षा है.
सीआईएसफ, आईआरबी और हरियाणा पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी हर हरकत पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा की अगर बात करें तो वाईएमडी कॉलेज परिसर में भी पूरी नजर रखी जा रही है. कई दर्जन सुरक्षा कर्मी अत्याधुनिक हथियारों से पूरी तरह से लैस हैं. कुल मिलाकर यासीन मेव डिग्री कॉलेज में आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर पूरी नजर रखी जा रही है. सभी लेयर की सुरक्षा में दाखिल होने वाले व्यक्ति का रजिस्टर में पूरा रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है.
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राजनीतिक दलों के लोग भी जा सकते हैं, लेकिन स्ट्रांग रूम तक जाने की किसी को इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से भी ईवीएम पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने कहा कि किसी प्रकार की चूक सुरक्षा में नहीं है. परिंदा भी पर नहीं मार सकता. इसलिए थ्री लेयर की सुरक्षा लगाई गई है और आला अधिकारी लगातार यासीन मेव डिग्री कॉलेज स्ट्रॉग रूम में दौरा कर हालात का जायज ले रहे हैं और जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं. कुल मिलाकर यासीन मेव डिग्री कॉलेज अंग्रेजों के जमाने का भवन है. इसमें हर बार लोकसभा तथा विधानसभा का स्ट्रांग रूम यहीं पर बनाया जाता है.
आगामी 4 जून को मतगणना के दिन ही अब ईवीएम स्ट्रांग रूम से बाहर आएंगी और उम्मीदवारों की बंद किस्मत का फैसला 4 जून को ही खुलेगा. लेकिन उससे पहले कोई भी स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच सकता. शरारती तत्वों से निपटने के लिए पूरा इंतजाम किया गया है. यासीन मेव डिग्री कालेज में बीसीए सेकंड इयर के सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम देने आए करीब 100 से अधिक छात्र-छात्राओं का भी पूरा ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज किया गया है.