नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के करोल बाग जोन के अंतर्गत आने वाले देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में बुधवार को कोर्ट के आदेश पर कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान अवैध कब्जा हटाने के दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात किया गया था. बावजूद इसके स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया, जिसमें सीआरपीएफ की एक महिला सब इंस्पेक्टर को गंभीर चोट आई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को भी हिरासत में लिया है.
दिल्ली पुलिस के सेंट्रल जिला डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि कोर्ट की तरफ से डीबी गुप्ता रोड पर तीन कटरों से अवैध कब्जे को हटाने के आदेश दिए गए थे. अदालत की तरफ से पुलिस को भी जरूरी और पर्याप्त सुरक्षा व सहायता मुहैया कराने के आदेश दिए गए थे. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के मौजूद रहने के बावजूद कुछ लोगों की तरफ से सुरक्षा बलों पर पथराव किया गया. इसकी वजह एक महिला जवान घायल हो गईं.
उन्होंने बताया कि महिला जवान के सिर पर गंभीर चोट लगी है. लोगों ने कोई मदद नहीं की. दूसरी महिला जवान उनको ले जाते वक्त लोगों से मदद मांगती रही, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. आसपास उस रोड पर दोनों तरफ लोग तमाशबीन बनकर इस घटना को देखते नजर आए. महिला जवान को कोई भी रिक्शा या ई रिक्शा आदि लाकर पास के किसी क्लिनिक/नर्सिंग होम ले जाने के लिए आगे नहीं आया.