ETV Bharat / state

Delhi: जहांगीरपुरी के मंदिर परिसर में दो गुटों के बीच पथराव से बढ़ा तनाव, फोर्स तैनात - STONE PELTING IN JAHANGIRPURI DELHI

जहांगीरपुरी इलाके में पथराव की घटना सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है.

जहांगीरपुरी इलाके में मंदिर परिसर में पथराव
जहांगीरपुरी इलाके में मंदिर परिसर में पथराव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Nov 5, 2024, 10:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके के जहांगीरपुरी ए ब्लॉक में दो गुटों में पथराव हुआ. लड़कों का एक गुट मंदिर के अंदर तो दूसरे ने मंदिर के बाहर से एक दूसरे पर पथराव किया. आरोपियों में कई नाबालिग भी हैं. पत्थरबाजी जहांगीरपुरी इलाके के ए ब्लॉक काली मंदिर पर हुई. पथराव उसे वक्त किया गया जब कुछ लड़के मंदिर के अंदर मौजूद थे, जिसमें दो लोग घायल भी हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये घटना सोमवार शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट की है. इस घटना को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि बच्चों के दो गुटों में विवाद की वजह से ये घटना हुई है. दोनों गुट के बच्चे एक ही समुदाय के हैं. उनके बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

मंदिर परिसर में पत्थरबाजी को लेकर पुलिस लेगी कानूनी एक्शन :इस झगड़े के बीच एक गुट के बच्चे मंदिर के अंदर चला गया तो दूसरे गुट ने बाहर से पथराव किया. पुलिस इस मामले में कानूनी एक्शन ले रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार पत्थरबाजी की असली वजह क्या थी? फिलहाल, पुलिस ने घटना से प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. थाना पुलिस को अलर्ट में रहने को कहा गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है.

15 अप्रैल 2022 को हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में हुआ था पथराव :15 अप्रैल 2022 को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना हुई थी. उस समय पथराव की घटना जहांगीरपुरी में कुशल सिनेमा के पास हुई थी. उग्र लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. इस घटना में पथराव रोकने के लिए मौके पर पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. दिल्ली पुलिस ने बाद में सख्त कारवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया था. उसके बाद जून 2022 में भी जहांगीरपुरी में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थी.

पत्थरबाजी की घटना का CCTV फुटेज आया सामने :दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक मंदिर के अंदर मौजूद लोगों पर पथराव किया गया है. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें मंदिर के अंदर बाहर से पत्थर फेंके जा रहे हैं. इस घटना के बाद जहांगीरपुरी में भारी हंगामा और बवाल जैसी स्थिति बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक किसी बात को लेकर दो पक्षों में पथराव हुआ है. दोनों ही पक्ष एक ही समुदाय के है. पहले पथराव बाहर से हुआ उसके बाद मंदिर के अंदर से भी बाहर से पत्थर फेंके गए.

ये भी पढ़ें :

'देश की शान' वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, जानें कब-कब टूटे कोच के शीशे - Stone Pelting on Vande Bharat Train

अतिक्रमण हटाने गई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, पत्थरबाजी में एक को लगी चोट - Greater Noida Authority

ट्रेनों पर नहीं थम रही पत्थरबाजी की घटना, दिल्ली डिवीजन में साल 2020 से अभी तक 1092 बार हुआ पथराव

ये तो शर्मनाक है!160 की स्पीड से दौड़ रही वंदे भारत पर फिर पथराव, खिड़कियों के शीशे टूटे, यात्री सहमे

Delhi Crime: भाभी को एसएमएस भेजने के विवाद में पत्थरबाजी, 5 घायल, 1 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके के जहांगीरपुरी ए ब्लॉक में दो गुटों में पथराव हुआ. लड़कों का एक गुट मंदिर के अंदर तो दूसरे ने मंदिर के बाहर से एक दूसरे पर पथराव किया. आरोपियों में कई नाबालिग भी हैं. पत्थरबाजी जहांगीरपुरी इलाके के ए ब्लॉक काली मंदिर पर हुई. पथराव उसे वक्त किया गया जब कुछ लड़के मंदिर के अंदर मौजूद थे, जिसमें दो लोग घायल भी हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये घटना सोमवार शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट की है. इस घटना को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि बच्चों के दो गुटों में विवाद की वजह से ये घटना हुई है. दोनों गुट के बच्चे एक ही समुदाय के हैं. उनके बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

मंदिर परिसर में पत्थरबाजी को लेकर पुलिस लेगी कानूनी एक्शन :इस झगड़े के बीच एक गुट के बच्चे मंदिर के अंदर चला गया तो दूसरे गुट ने बाहर से पथराव किया. पुलिस इस मामले में कानूनी एक्शन ले रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार पत्थरबाजी की असली वजह क्या थी? फिलहाल, पुलिस ने घटना से प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. थाना पुलिस को अलर्ट में रहने को कहा गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है.

15 अप्रैल 2022 को हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में हुआ था पथराव :15 अप्रैल 2022 को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना हुई थी. उस समय पथराव की घटना जहांगीरपुरी में कुशल सिनेमा के पास हुई थी. उग्र लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. इस घटना में पथराव रोकने के लिए मौके पर पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. दिल्ली पुलिस ने बाद में सख्त कारवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया था. उसके बाद जून 2022 में भी जहांगीरपुरी में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थी.

पत्थरबाजी की घटना का CCTV फुटेज आया सामने :दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक मंदिर के अंदर मौजूद लोगों पर पथराव किया गया है. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें मंदिर के अंदर बाहर से पत्थर फेंके जा रहे हैं. इस घटना के बाद जहांगीरपुरी में भारी हंगामा और बवाल जैसी स्थिति बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक किसी बात को लेकर दो पक्षों में पथराव हुआ है. दोनों ही पक्ष एक ही समुदाय के है. पहले पथराव बाहर से हुआ उसके बाद मंदिर के अंदर से भी बाहर से पत्थर फेंके गए.

ये भी पढ़ें :

'देश की शान' वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, जानें कब-कब टूटे कोच के शीशे - Stone Pelting on Vande Bharat Train

अतिक्रमण हटाने गई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, पत्थरबाजी में एक को लगी चोट - Greater Noida Authority

ट्रेनों पर नहीं थम रही पत्थरबाजी की घटना, दिल्ली डिवीजन में साल 2020 से अभी तक 1092 बार हुआ पथराव

ये तो शर्मनाक है!160 की स्पीड से दौड़ रही वंदे भारत पर फिर पथराव, खिड़कियों के शीशे टूटे, यात्री सहमे

Delhi Crime: भाभी को एसएमएस भेजने के विवाद में पत्थरबाजी, 5 घायल, 1 गिरफ्तार

Last Updated : Nov 5, 2024, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.