रायपुर: रायपुर के खमतरई पुलिस ने शराब दुकान से चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी शराब दुकान से 36 लाख से अधिक रुपए की चोरी किए थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 33 लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद की है. बताया जा रहा है कि इन चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर का खमतरई थाना क्षेत्र का है. खमतरई थाना अंतर्गत स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में 28 मई को 4 युवकों ने 38 लाख रुपए की चोरी की थी. पुलिस ने चार आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया. पकड़े गए चारों आरोपियों ने शराब दुकान से 36 लाख से अधिक की राशि पर हाथ साफ किया था. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 33 लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद कर ली है.आरोपियों के खिलाफ खमतराई पुलिस ने चोरी की धारा 380, 34 के तहत कार्रवाई की है.
प्रार्थी अमित शर्मा ने 28 मई को थाना खमतरई में शिकायत दर्ज कराया था.शिकायत के अनुसार उसकी कंपनी शराब दुकान में प्लेसमेंट के माध्यम से लोगों को नौकरी पर रखती है. कंपनी की ओर से थाना खमतरई क्षेत्र अंतर्गत रावाभाठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में प्लेसमेंट के माध्यम से कृष्ण कुमार बंजारे, साहब लाल बंजारे, मनमोहन आदिल और रोशन कन्नौज को काम पर रखा गया था. इनमें रोशन कन्नौजे मुख्य विक्रयकर्ता कृष्ण कुमार बंजारे और साहब लाल बंजारे विक्रेता के पद पर नियुक्त किए गए थे. इसके साथ ही चौथा आरोपी मनमोहन आदिल शराब दुकान में गार्ड के रूप में काम करता था. चारों व्यक्ति एक दूसरे से मारपीट करने के साथ ही साठगांठ करते हुए अंग्रेजी शराब दुकान से 36 लाख 76 हजार 120 रुपये की चोरी किये थे. चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है.-लखन पटले, शहर एडिशनल एसपी
बता दें कि आरोपियों ने प्रार्थी अमित शर्मा को झूठी-मारपीट और लूट की कहानी बातकर खुद ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 33 लाख 57 हजार 650 रुपए बरामद किए हैं. आरोपियों में कृष्ण कुमार बंजारे और मनमोहन आडील रायपुर जिले के रहने वाले हैं. रोशन कन्नौजे और साहेब लाल बंजारे जिला बलौदा बाजार के रहने वाले हैं.