फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 13 सितंबर को हुए हादसे में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली है. अंडरपास के दोनों तरफ अब स्टील का बड़ा गेट लगा दिया गया है. ताकि बरसात में जब अंडरपास में पानी भर जाए तो इस गेट को बंद करके आवाजाही रोक दिया जाए. लेकिन ऐसे में सवाल ये कि प्रशासन की नींद देर से क्यों खुली, क्या प्रशासन को हादसों का इंतजार था. दो लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
हादसों पर लगेगी रोक!: बहरहाल अब ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास पर दोनों तरफ से स्टील के दरवाजे लगा दिए गए हैं. ताकि हादसों पर लगाम लग सके. क्योंकि बरसात के दिनों में यह अंडरपास पूरी तरह से ओवरफ्लो हो जाता है. जिससे आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाता है. लेकिन कुछ गाड़ी सवार ऐसे भी होते हैं, जो पानी से निकलने की कोशिश करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला 13 सितंबर 2024 को भी सामने आया था.
दो लोगों की डूबकर हो चुकी है मौत: उस समय भी हल्की बरसात हो रही थी. जैसे ही दोनों ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास के पास पहुंचे, तो उन्हें अंडरपास में पानी भरा हुआ मिला. उन्हें अंदाजा नहीं था कि अंडरपास के पास गहरा पानी है. इस बीच एक्सयूवी लेकर अंडरपास में घुस गए. लेकिन जैसे ही वह अंडरपास में घुसे उनकी गाड़ी पूरी तरह से पानी में डूब गई और गाड़ी बंद हो गई. इस दौरान गाड़ी के अंदर दोनों फंसे रहे और गाड़ी में पानी भर जाने की वजह से दोनों की मौके पर मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: अंबाला में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली से जम्मू कटरा जा रही स्लीपर बस से ट्रक की भिड़ंत, बस चालक गंभीर
ये भी पढ़ें: सड़क पर सरपट दौड़ती गाड़ियां अचानक लगी उछलने, जानें क्यों चर्चा में है गुरुग्राम का स्पीड ब्रेकर