ETV Bharat / state

नोएडा में राज्यमंत्री व डीएम ने लगाए पौधे, भूमाफिया ने चलाया ट्रैक्टर - Land Mafia In Greater Noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2024, 10:07 PM IST

नोएडा में भूमाफिया की दबंगई से अब तक आम आदमी परेशान था, लेकिन अब इन भूमाफियाओं ने पुलिस और जिला प्रशासन को भी खुली चुनौती दी है. भूमाफियाओं ने पर्थला खंजरपुर गांव में रौपे गए पौधों को ट्रैक्टर से रौंद दिया. जानें क्या है पूरा मामला

ncr news
नोएडा में भूमाफिया की दबंगई (File Photo)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में ग्राम समाज की भूमि पर प्रदेश के मंत्री व डीएम ने पौधरोपण कुछ दिन पहले किया था. अब भूमाफियाओं ने उस पर ट्रैक्टर चला दिया. दरअसल, पर्थला खंजरपुर गांव की जमीन को भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं. इस मामले में वन विभाग की तरफ से कोतवाली सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

वन विभाग के बीट रक्षक महेंद्र पाल सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि उपजिलाधिकारी दादरी ने पर्थला गांव के खसरा संख्या 111 की जमीन को पौधरोपण के लिए उपलब्ध कराया है. 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार आदि ने काकोरी कांड पौधरोपण के अवसर पर लगभग 5100 पौधे लगाए थे.

आरोप है कि 20 अगस्त की रात में अरुण कुमार पुत्र पदम सिंह, सुभाष, बाबूराम व लाल निवासी ग्राम पर्थला खंजरपुर ने इस जीमन पर ट्रैक्टर से जुताई कर दी. इससे पौधे नष्ट हो गए. कई पौधे हाथ से उखाड़ दिए गए. ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के उदेश्य से वहां पौधरोपण के लिए रखे गए पौधों को भी नष्ट किया गया.

एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि इस प्रकरण में थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को एक ट्रैक्टर के साथ हिरासत में लिया गया है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. घटना से संबंधित जो भी आरोपी हैं उनकी जल्द तलाश कर गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में 211 तालाबों पर भू-माफिया का कब्जा, जमीन से तालाब हुई गायब

ये भी पढ़ें: ये क्या ? 600 की आबादी वाले पूरे गांव को ही बेच डाला !

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में ग्राम समाज की भूमि पर प्रदेश के मंत्री व डीएम ने पौधरोपण कुछ दिन पहले किया था. अब भूमाफियाओं ने उस पर ट्रैक्टर चला दिया. दरअसल, पर्थला खंजरपुर गांव की जमीन को भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं. इस मामले में वन विभाग की तरफ से कोतवाली सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

वन विभाग के बीट रक्षक महेंद्र पाल सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि उपजिलाधिकारी दादरी ने पर्थला गांव के खसरा संख्या 111 की जमीन को पौधरोपण के लिए उपलब्ध कराया है. 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार आदि ने काकोरी कांड पौधरोपण के अवसर पर लगभग 5100 पौधे लगाए थे.

आरोप है कि 20 अगस्त की रात में अरुण कुमार पुत्र पदम सिंह, सुभाष, बाबूराम व लाल निवासी ग्राम पर्थला खंजरपुर ने इस जीमन पर ट्रैक्टर से जुताई कर दी. इससे पौधे नष्ट हो गए. कई पौधे हाथ से उखाड़ दिए गए. ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के उदेश्य से वहां पौधरोपण के लिए रखे गए पौधों को भी नष्ट किया गया.

एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि इस प्रकरण में थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को एक ट्रैक्टर के साथ हिरासत में लिया गया है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. घटना से संबंधित जो भी आरोपी हैं उनकी जल्द तलाश कर गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में 211 तालाबों पर भू-माफिया का कब्जा, जमीन से तालाब हुई गायब

ये भी पढ़ें: ये क्या ? 600 की आबादी वाले पूरे गांव को ही बेच डाला !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.