ETV Bharat / state

आग से धधक रहे कुमाऊं के जंगल, वायुसेना के बाद अब NDRF ने संभाल मोर्चा - Forest fire in Uttarakhand

Forest fire in Uttarakhand कुमाऊं मंडल में जंगलों का एक बड़ा हिस्सा इस वक्त वनाग्नि की चपेट में है. जिससे लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई है. ऐसे में जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए सरकार ने एनडीआरएफ की टीम को भेजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 28, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 7:27 PM IST

आग से धधक रहे कुमाऊं के जंगल

नैनीताल: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग विकराल रूप लेती जा रही है. वनाग्नि पर काबू पाने में वन विभाग के पसीने छूट रहे हैं. इसी बीच नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने एनडीआरएफ का दल भेजा है. एनडीआरएफ मनोरा रेंज, भवाली और भीमताल समेत आसपास के क्षेत्र के जंगलों में लगी आग को नियंत्रित करने का काम करेगी.

जिलाधिकारी ने की थी मांग: दरअसल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आग पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार से एनडीआरएफ की मांग की थी. इसके बाद राज्य सरकार ने गदरपुर सेंटर से एनडीआरएफ की टीम को नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए भेजा है.

वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने बुझाई थी आग: बता दें कि बीते चार दिनों से नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है, जिसे बुझाने के लिए वन विभाग और दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना ने मदद की. वायुसेना ने अपने एमआई-17 हेलीकॉप्टर के जरिए आग पर काबू पाया था. जंगलों की आग से अब तक पहाड़ों के हजारों हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गए हैं. जंगलों में तेजी से बढ़ रही आग की घटनाओं से निपटने के लिए राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर है.

आग बुझाने में जुटे एनडीआरएफ के जवान: डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि एनडीआरएफ के जवानों को भवाली के महेश खान और मनोरा रेंज में लगाया गया है, जो आग के दृष्टि से काफी संवेदनशील क्षेत्र है. एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर गदरपुर से एनडीआरएफ की एक टुकड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची है. उन्होंने बताया कि किन-किन जगहों पर आग लगी है, इसका उन लोगों ने सर्वे कर लिया है. आग को बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, आवश्यकता पड़ने पर एनडीआरएफ के और जवानों को लगाया जाएगा.

गदरपुर सेंटर से आई एनडीआरएफ की टुकड़ी: नैनीताल मनोरा रेंज के रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि जंगलों के कई हिस्सों में अभी भी विकराल आग लगी हुई है. जिसे नियंत्रित किए जाने के लिए गदरपुर सेंटर से एनडीआरएफ की एक टुकड़ी को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है. गदरपुर से नैनीताल पहुंची टीम को रानीबाग वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर पर असेंबल किया गया है. इसके बाद टीम को दो हिस्सों में बांटकर नैनीताल और भवाली के लिए भेजा गया है, जो दुर्गम क्षेत्रों में लगी आग को बुझाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-

आग से धधक रहे कुमाऊं के जंगल

नैनीताल: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग विकराल रूप लेती जा रही है. वनाग्नि पर काबू पाने में वन विभाग के पसीने छूट रहे हैं. इसी बीच नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने एनडीआरएफ का दल भेजा है. एनडीआरएफ मनोरा रेंज, भवाली और भीमताल समेत आसपास के क्षेत्र के जंगलों में लगी आग को नियंत्रित करने का काम करेगी.

जिलाधिकारी ने की थी मांग: दरअसल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आग पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार से एनडीआरएफ की मांग की थी. इसके बाद राज्य सरकार ने गदरपुर सेंटर से एनडीआरएफ की टीम को नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए भेजा है.

वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने बुझाई थी आग: बता दें कि बीते चार दिनों से नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है, जिसे बुझाने के लिए वन विभाग और दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना ने मदद की. वायुसेना ने अपने एमआई-17 हेलीकॉप्टर के जरिए आग पर काबू पाया था. जंगलों की आग से अब तक पहाड़ों के हजारों हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गए हैं. जंगलों में तेजी से बढ़ रही आग की घटनाओं से निपटने के लिए राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर है.

आग बुझाने में जुटे एनडीआरएफ के जवान: डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि एनडीआरएफ के जवानों को भवाली के महेश खान और मनोरा रेंज में लगाया गया है, जो आग के दृष्टि से काफी संवेदनशील क्षेत्र है. एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर गदरपुर से एनडीआरएफ की एक टुकड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची है. उन्होंने बताया कि किन-किन जगहों पर आग लगी है, इसका उन लोगों ने सर्वे कर लिया है. आग को बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, आवश्यकता पड़ने पर एनडीआरएफ के और जवानों को लगाया जाएगा.

गदरपुर सेंटर से आई एनडीआरएफ की टुकड़ी: नैनीताल मनोरा रेंज के रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि जंगलों के कई हिस्सों में अभी भी विकराल आग लगी हुई है. जिसे नियंत्रित किए जाने के लिए गदरपुर सेंटर से एनडीआरएफ की एक टुकड़ी को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है. गदरपुर से नैनीताल पहुंची टीम को रानीबाग वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर पर असेंबल किया गया है. इसके बाद टीम को दो हिस्सों में बांटकर नैनीताल और भवाली के लिए भेजा गया है, जो दुर्गम क्षेत्रों में लगी आग को बुझाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 28, 2024, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.