भिलाई : छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं.अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्हें कानून का भी खौफ नहीं रह गया. बात यदि दुर्ग जिले की करें तो यहां लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं.हाल में हुई घटनाओं की बात करें तो रात में चाकूबाजी आम बात थी.लेकिन अब दिनदहाड़े बदमाश चाकूबाजी करके शहर की आबोहवा में भय फैला रहे हैं.
एक ही रात में 5 जगहों पर चाकूबाजी : दुर्ग जिले में बीते दो दिन में मोहन नगर और सुपेला थाना क्षेत्र में मर्डर के बाद सोमवार को एक ही रात में 5 अलग-अलग जगहों पर चाकूबाजी की घटना हुई. इस घटना में पांच लोगों की हालत गंभीर है. दुर्ग जिले के सुपेला, खुर्सीपार, जामुल और दुर्ग कोतवाली सहित पांच अलग-अलग थाना क्षेत्र में पांच चाकूबाजी की घटनाएं हुई हैं. पांचों घटना में नशे की हालत में आरोपी ने चाकू और कटर चलाए हैं. इसमें किसी के हाथ, किसी का पूरा चेहरा तो किसी पूरी पीठ घायल हुआ है. पांचों मामलों में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक एक भी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हमारे यहां पेट्रोलिंग पैटर्न को भी चेंज किया गया है, अब गलियों में बाइक से भी पेट्रोलिंग की जा रही है. सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि जितने भी गुंडे बदमाश हैं, उनकी यदि गतिविधियों पाई जाती है तो तुरंत जेल दाखिल किया जाए - अभिषेक झा,एएसपी
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी : एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस पहले से ही चाकू बाजी करने वाले लोगों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने वाले जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.