डीडवाना. लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर एसएसटी टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत डीडवाना जिले के क्षेत्र हाइवे पर शुक्रवार को एक कार से अवैध नकदी जब्त की. पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की पुलिस एवं प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रही है. डीडवाना की एसएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हनुमानगढ़ हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 4 लाख रुपए की नगदी बरामद की. गाड़ी चालक इतनी बड़ी राशि का कोई हिसाब नहीं दे पाया. एसएसटी टीम ने कार भी जब्त कर ली. युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.
डीडवाना के कार्यपालक मजिस्ट्रेट इमरान खान ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नाकेबंदी की जा रही थी. इस दौरान नागौर की ओर से आ रही एक कार को रुकवाकर उसकी जांच की गई. कार में रखे बैग में भारी मात्रा में नकदी मिली. इस राशि को जब गिना गया, तो 4 लाख रुपए निकले. उन्होंने बताया कि टीम ने कार चालक फलौदी निवासी भंवरलाल से इन रुपयों के स्रोत के बारे में जानकारी मांगी, तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. जिस पर टीम ने नगदी को जब्त कर लिया और उसे कोष कार्यालय में रखवाया.