हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन विभाग की टीम लगातार अवैध गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है. इसी के तहत (SST) स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और पुलिस के टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से ₹2 लाख की नकदी बरामद की है. टीम ने नैनीताल रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. यहां ज्योलीकोट क्षेत्र में कार सवार युवक के पास से दो लाख रुपये की नकदी बरामद हुई. धनराशि के संबंध में युवक कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाया. इस पर नकदी सीज कर दी गई.
एसएसटी ने नकदी पकड़ी: ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य और एसएसटी ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कारों की तलाशी ली जा रही थी. तभी हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रही एक कार को रोका गया. एसएसटी की टीम को देखकर कार में सवार युवक घबरा गया. टीम ने कार की तलाशी ली. तलाशी लेने पर कार से दो लाख रुपये की नकदी बरामद हो गई.
कार से मिले 2 लाख रुपए सीज: एसएसटी को पूछताछ के दौरान युवक इन दो लाख की नकदी के संबंध में ना तो कोई उचित दस्तावेज दिखा पाया और ना ही कोई जानकारी ही दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने रकम सीज कर दी. एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि बेरीनाग पिथौरागढ़ निवासी किशोर सिंह कठायत के पास से मिली दो लाख की रकम को सीज किया गया है. पूरे मामले की जानकारी निर्वाचन और आयकर विभाग को दी गई है. आगे की कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जा रही है. अभी तक निर्वाचन विभाग की SST द्वारा नैनीताल जनपद से अलग-अलग मामलों में करीब चार लाख रुपए बरामद किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: चुनाव में अवैध धन की खपत रोकने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने कसी कमर, 100 अफसरों की टीम तैनात - Lok Sabha Elections 2024