ETV Bharat / state

चेन स्नेचिंग मामले में SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने लिया एक्शन, हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड - Head constable suspended - HEAD CONSTABLE SUSPENDED

Head constable suspended in Nainital मुखानी क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी द्वारा घटना के समय लापरवाही बरती गई है.

Head constable suspended in Nainital
SSP प्रहलाद नारायण मीणा (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 10:04 PM IST

हल्द्वानी: शहर में लगातार लूट और चेन स्नेचिंग के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को मुखानी क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना के बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इसी बीच पता चला कि पुलिसकर्मी द्वारा आरटी सेट ड्यूटी पर नियुक्त रहते हुए चेन स्नेचिंग की घटना की सूचना चौकी बैलपड़ाव को ना देकर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती गई है, जिसस हेड कांस्टेबल देशराज सिंह (थाना कालाढूंगी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही नहीं बर्दाश्त: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश किया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके. वहीं, अगर लापरवाही की जाती है, तो कार्रंवाई के लिए तैयार रहें.

एसएसपी बोले चेन स्नेचिंग मामले का जल्द होगा खुलासा: एसएसपी ने कहा कि मंगलवार को दिनदहाड़े महिला के साथ चैन स्नेचिंग का मामला गंभीर है. आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. जल्द से जल्द चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

बीते दिन बुजुर्ग महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना: गौरतलब है कि बीते मंगलवार को मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने की घटना हुई थी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. एक हफ्ते के भीतर मुखानी थाना क्षेत्र में यह दूसरी घटना है. कई मामलों में पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है, जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: शहर में लगातार लूट और चेन स्नेचिंग के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को मुखानी क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना के बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इसी बीच पता चला कि पुलिसकर्मी द्वारा आरटी सेट ड्यूटी पर नियुक्त रहते हुए चेन स्नेचिंग की घटना की सूचना चौकी बैलपड़ाव को ना देकर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती गई है, जिसस हेड कांस्टेबल देशराज सिंह (थाना कालाढूंगी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही नहीं बर्दाश्त: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश किया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके. वहीं, अगर लापरवाही की जाती है, तो कार्रंवाई के लिए तैयार रहें.

एसएसपी बोले चेन स्नेचिंग मामले का जल्द होगा खुलासा: एसएसपी ने कहा कि मंगलवार को दिनदहाड़े महिला के साथ चैन स्नेचिंग का मामला गंभीर है. आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. जल्द से जल्द चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

बीते दिन बुजुर्ग महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना: गौरतलब है कि बीते मंगलवार को मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने की घटना हुई थी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. एक हफ्ते के भीतर मुखानी थाना क्षेत्र में यह दूसरी घटना है. कई मामलों में पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है, जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.