ETV Bharat / state

नप गये श्रीनगर कोतवाल! सतबीर बिष्ट का हुआ ट्रांसफर, एसएसपी ने जारी किये आदेश, जानें वजह

Srinagar Kotwal Satbir Bisht transferred श्रीनगर कोतवाल सतबीर बिष्ट का ट्रांसफर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है. सतबीर बिष्ट की जगह एंटी ह्यमून ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचक्यू) के प्रभारी राजेंद्र खोलिया को श्रीनगर का नया कोतवाल नियुक्त किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 8, 2024, 10:43 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 10:50 PM IST

श्रीनगर: श्रीनगर कोतवाल के सतबीर बिष्ट को पुलिस लाइन संबद्ध कर दिया गया है, जबकि साइबर सेल व एंटी ह्यमून ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचक्यू) के प्रभारी राजेंद्र खोलिया को श्रीनगर का नया कोतवाल बनाया गया है. एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने पुलिस अधिकारियों के इस फेरबदल का आदेश जारी किया है.

जनपद पौड़ी की तत्कालीन प्रभारी एसएसपी जया बलोनी ने जनपद पौड़ी में चार पुलिस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर बीते 28 जनवरी को आदेश जारी किया था. उन्होंने श्रीनगर कोतवाल की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सतबीर बिष्ट को सौंपी थी, लेकिन अब 40 दिन के भीतर ही बिष्ट को पुलिस लाइन संबंद्ध कर दिया गया है.

बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर डुंगरीपंथ के समीप बीते 7 मार्च को हुए सड़क हादसे में चार लोगों के घायल होने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी, लेकिन परिजनों का आरोप था कि पुलिस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. साथ ही अंकिता हत्याकांड में बेटी को न्याय की मांग को लेकर उसके माता-पिता बीते 27 फरवरी से श्रीनगर में धरना दे रहे हैं.

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि कोतवाल श्रीनगर सतबीर बिष्ट को पुलिस लाइन संबंद्ध कर दिया गया है. साइबर सेल और एएचक्यू प्रभारी राजेंद्र खोलिया को श्रीनगर कोतवाल का दायित्व सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक आधार पर अधिकारियों के दायित्वों में यह फेरबदल किया गया है.

बता दें कि इससे पहले एसएसपी उधम सिंह नगर ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी है. एसएसपी ने 66 निरीक्षक,उप निरीक्षक,एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को इधर-उधर किया है.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: श्रीनगर कोतवाल के सतबीर बिष्ट को पुलिस लाइन संबद्ध कर दिया गया है, जबकि साइबर सेल व एंटी ह्यमून ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचक्यू) के प्रभारी राजेंद्र खोलिया को श्रीनगर का नया कोतवाल बनाया गया है. एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने पुलिस अधिकारियों के इस फेरबदल का आदेश जारी किया है.

जनपद पौड़ी की तत्कालीन प्रभारी एसएसपी जया बलोनी ने जनपद पौड़ी में चार पुलिस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर बीते 28 जनवरी को आदेश जारी किया था. उन्होंने श्रीनगर कोतवाल की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सतबीर बिष्ट को सौंपी थी, लेकिन अब 40 दिन के भीतर ही बिष्ट को पुलिस लाइन संबंद्ध कर दिया गया है.

बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर डुंगरीपंथ के समीप बीते 7 मार्च को हुए सड़क हादसे में चार लोगों के घायल होने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी, लेकिन परिजनों का आरोप था कि पुलिस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. साथ ही अंकिता हत्याकांड में बेटी को न्याय की मांग को लेकर उसके माता-पिता बीते 27 फरवरी से श्रीनगर में धरना दे रहे हैं.

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि कोतवाल श्रीनगर सतबीर बिष्ट को पुलिस लाइन संबंद्ध कर दिया गया है. साइबर सेल और एएचक्यू प्रभारी राजेंद्र खोलिया को श्रीनगर कोतवाल का दायित्व सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक आधार पर अधिकारियों के दायित्वों में यह फेरबदल किया गया है.

बता दें कि इससे पहले एसएसपी उधम सिंह नगर ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी है. एसएसपी ने 66 निरीक्षक,उप निरीक्षक,एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को इधर-उधर किया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 8, 2024, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.