ETV Bharat / state

पहले युवकों को बातों के झांसे में फंसाती थी युवती, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल - Blackmail case in Srinagar - BLACKMAIL CASE IN SRINAGAR

Srinagar Blackmail Case पुलिस ने एक युवती को ब्लैकमेल करने के आरोप में हरियाणा से अरेस्ट किया है. युवती पहले युवकों को बात कर झांसे में लेती थी, फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की डिमांड करती थी.

Srinagar Blackmail Case
युवती युवकों को करती थी ब्लैकमेल (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 12, 2024, 5:03 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 6:48 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड में अपराध करने के तरीकों में बदलाव सामने आ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम के अनुसार युवती द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने युवती को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक युवती लोगों से पहले बात करती थी, उसके बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी. मामले में कोतवाली कोटद्वार में मामला पंजीकृत किया गया था. जिसके बाद से पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी. मामले में पुलिस ने जांच कर युवती की गिरफ्तारी हरियाणा से की है. अब पुलिस युवती के पूर्व के अपराधों की भी जांच में भी जुट गई है. 4 मई को स्थानीय निवासी कोटद्वार ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी वीडियो एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे 3 लाख 54 हजार रुपये वसूल लिए हैं.

मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की. जांच में युवती की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने उसे हरियाणा से अरेस्ट कर लिया है.युवती पंजाब की रहने वाली है और हाल में बिलासपुर हरियाणा में रह रही थी. वहीं एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए युवती की गिरफ्तारी की है. संबंधित युवती द्वारा ही युवक के वीडियो को एडिट कर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया था और उससे तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी भी कर ली. युवती को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-अश्लील वीडियो बनाकर दो लड़कियों को किया ब्लैकमेल, पहले ने दी परिवार को मारने की धमकी, दूसरे ने प्यार का झांसा देकर ऑनलाइन बनाया वीडियो

श्रीनगर: उत्तराखंड में अपराध करने के तरीकों में बदलाव सामने आ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम के अनुसार युवती द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने युवती को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक युवती लोगों से पहले बात करती थी, उसके बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी. मामले में कोतवाली कोटद्वार में मामला पंजीकृत किया गया था. जिसके बाद से पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी. मामले में पुलिस ने जांच कर युवती की गिरफ्तारी हरियाणा से की है. अब पुलिस युवती के पूर्व के अपराधों की भी जांच में भी जुट गई है. 4 मई को स्थानीय निवासी कोटद्वार ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी वीडियो एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे 3 लाख 54 हजार रुपये वसूल लिए हैं.

मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की. जांच में युवती की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने उसे हरियाणा से अरेस्ट कर लिया है.युवती पंजाब की रहने वाली है और हाल में बिलासपुर हरियाणा में रह रही थी. वहीं एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए युवती की गिरफ्तारी की है. संबंधित युवती द्वारा ही युवक के वीडियो को एडिट कर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया था और उससे तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी भी कर ली. युवती को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-अश्लील वीडियो बनाकर दो लड़कियों को किया ब्लैकमेल, पहले ने दी परिवार को मारने की धमकी, दूसरे ने प्यार का झांसा देकर ऑनलाइन बनाया वीडियो

Last Updated : Jun 12, 2024, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.