ETV Bharat / state

बारां में खेल कार्यालय पर जड़ा ताला, खेल अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप - lock on sports office in baran - LOCK ON SPORTS OFFICE IN BARAN

बारां के जिला खेल कार्यालय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. ये आरोप फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोड़िया ने लगाए. उन्होंने सोमवार को खेल विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला खेल अधिकारी कार्यालय के ताला जड़ दिया.

Players present after locking the sports department in Baran
बारां में खेल विभाग पर ताला जड़ने के बाद मौजूद खिलाड़ी (photo etv bharat baran)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 3:21 PM IST

बारां में खेल कार्यालय पर जड़ा ताला, खेल अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप (video etv bharat baran)

बारां. कोटा रोड पर खेल संकुल स्थित जिला खेल विभाग के कार्यालय पर फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोड़िया के नेतृत्व खिलाड़ियों ने ताला लगा दिया. उन्होंने जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. वहीं, खेल अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद है. यदि किसी को कोई शिकायत थी तो लिखित में देना चाहिए था. कार्यालय पर ताला लगाना ठीक नहीं है.

फुटबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया ने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार पदक जीतने पर खिलाड़ियों को लाखों रुपए के पुरस्कार व सरकारी नौकरी देकर प्रोत्साहन देने में लगी है. दूसरी ओर बारां खेल विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है. खेल विभाग खिलाड़ियों को लेकर बेपरवाह है. खेल​ विभाग के कार्यालय की ओर से कोई काम नहीं हो रहा. खेलों की स्थितियां खराब है. यहां लंबे समय से खेल अधिकारी का रिक्त पद है. हॉकी कोच विशाल सिंह खेल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है. वर्तमान में उनके पास 13 कोच लगे हुए हैं, जिनको खेल काउंसिल की ओर से वेतन भी दिया जाता है.

पढ़ें: जिला खेल संघ के महासचिव पर गंभीर आरोप, UP की महिला एथलीट ने कराया दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज

कोच खेलों में नजर नहीं आते: माथोड़िया ने आरोप लगाया कि बारां खेल विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है, विभिन्न खेलों के लिए जो कोच लगाए गए हैं, वे कहीं भी नजर नहीं आते. कार्यालय पर ताला लगाने के दौरान जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष भीमराज चौधरी सचिव अब्दुल अजीज , मौ०इकराम, शरीफ भाई, प्रेम सुमन और हरीश कुमार सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे.

बारां में खेल कार्यालय पर जड़ा ताला, खेल अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप (video etv bharat baran)

बारां. कोटा रोड पर खेल संकुल स्थित जिला खेल विभाग के कार्यालय पर फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोड़िया के नेतृत्व खिलाड़ियों ने ताला लगा दिया. उन्होंने जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. वहीं, खेल अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद है. यदि किसी को कोई शिकायत थी तो लिखित में देना चाहिए था. कार्यालय पर ताला लगाना ठीक नहीं है.

फुटबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया ने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार पदक जीतने पर खिलाड़ियों को लाखों रुपए के पुरस्कार व सरकारी नौकरी देकर प्रोत्साहन देने में लगी है. दूसरी ओर बारां खेल विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है. खेल विभाग खिलाड़ियों को लेकर बेपरवाह है. खेल​ विभाग के कार्यालय की ओर से कोई काम नहीं हो रहा. खेलों की स्थितियां खराब है. यहां लंबे समय से खेल अधिकारी का रिक्त पद है. हॉकी कोच विशाल सिंह खेल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है. वर्तमान में उनके पास 13 कोच लगे हुए हैं, जिनको खेल काउंसिल की ओर से वेतन भी दिया जाता है.

पढ़ें: जिला खेल संघ के महासचिव पर गंभीर आरोप, UP की महिला एथलीट ने कराया दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज

कोच खेलों में नजर नहीं आते: माथोड़िया ने आरोप लगाया कि बारां खेल विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है, विभिन्न खेलों के लिए जो कोच लगाए गए हैं, वे कहीं भी नजर नहीं आते. कार्यालय पर ताला लगाने के दौरान जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष भीमराज चौधरी सचिव अब्दुल अजीज , मौ०इकराम, शरीफ भाई, प्रेम सुमन और हरीश कुमार सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.