नई दिल्ली: गर्मी में भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. दिल्ली के आनंद विहार से उधमपुर, पटना और अयोध्या कैंट के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इन ट्रेनों के 75 से अधिक ट्रिप चलाई जाएंगी. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. लोग इन ट्रेनों में अपना टिकट कर सकते हैं.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, आनंद विहार रेलवे स्टेशन से उधमपुर के शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन तक स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 29 जून तक चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 04017 से आनंद विहार से यह ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट, जम्मूतवी होते हुए शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. आनंद विहार से यह ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी. शाहिद कैप्शन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन (04018) हर शनिवार को आनंद विहार के लिए चलेगी. ट्रेन के कुल 20 फेरे चलाए जाएंगे.
आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए 29 अप्रैल से 25 जून तक स्पेशल ट्रेन के 18 फेरे चले जाएंगे. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन (04078) प्रत्येक सोमवार को चलेगी. कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दानापुर होते हुए पटना पहुंचेगी. पटना से यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. ट्रेन के कुल 38 फेरे चलाए जाएंगे.
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से अयोध्या कैंट के लिए 29 अप्रैल से 26 जून तक स्पेशल ट्रेन के 18 फेरे चलाए जाएंगे. 04078 नंबर से यह ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से हर शनिवार और सोमवार को चलेगी. गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली लखनऊ होते हुए अयोध्या कैंट पहुंचेगी. अयोध्या कैंट से यह ट्रेन हर रविवार और मंगलवार को चलेगी.
यह भी पढ़ेंः यदि चलती कार में आग लग जाए तो क्या करें? जानें कैसे बचाएं अपनी जान - Car Fire Safety Tips