ETV Bharat / state

'पीएम मोदी से होगी सीधी लड़ाई, उत्तराखंड से बहेगी बदलाव की बयार, लोकसभा चुनाव को लेकर बोले कांग्रेस कैंडिडेट - Congress Lok Sabha seat candidate

Uttarakhand Congress candidate,Congress Lok Sabha seat candidate उत्तराखंड में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. फिलहाल तीन लोक सभा सीटों पर नाम फाइनल कर दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारी और तय किए गए पार्टी प्रत्याशियों से ईटीवी भारत ने बात की. जिनसे पार्टी की अगली रणनीति को जानने की कोशिश की.

Etv Bharat
लोकसभा चुनाव को लेकर बोले कांग्रेस कैंडिडेट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 6:42 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से खास बातचीत

देहरादून: उत्तराखंड में टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा सीट पर कांग्रेस ने पार्टी प्रत्याशी तय कर दिए हैं. टिहरी सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता जोत सिंह गुनसोला को मौका दिया गया है. पौड़ी लोकसभा सीट पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर विश्वास जताया गया है. इसी तरह अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिए एक बार फिर प्रदीप टम्टा के नाम पर मुहर लगाई गई है. टिकट दिए जाने के बाद टिहरी और पौड़ी के कांग्रेस प्रत्याशियों ने आज कांग्रेस भवन पहुंचकर पार्टी संगठन का आभार व्यक्त किया.

कांग्रेस भवन पहुंचे उम्मीदवारों के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा से ईटीवी भारत ने बातचीत की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा पार्टी ने सोच समझकर टिकट जारी किए हैं. जल्द ही पार्टी दो सीटों पर भी टिकट जारी कर देगी. उन्होंने कहा पार्टी लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगी. पार्टी संगठन के साथ हर कार्यकर्ता चुनाव में प्रत्याशी को जिताने का काम करेगा.

गणेश गोदियाल से खास बातचीत

इसके अलावा पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले गणेश गोदियाल से भी ईटीवी भारत ने बात की. जिसमें उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी सीधी लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे से होगी. वह लोगों को यह बताने की कोशिश करेंगे कि प्रदेश की विभिन्न बड़ी समस्याओं को लेकर प्रदेश के सांसदों ने केंद्र तक अपनी बात को नहीं पहुंचाया. ना ही विभिन्न योजनाओं को प्रदेश में लाने में सफलता पाई है. उन्होंने कहा पहले वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. उन्होंने पार्टी हाई कमान को भी चुनाव नहीं लड़ने की बात कह दी थी. बाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुझे संसाधनों की चिंता न करने के लिए कहा. इसी आश्वासन के साथ उन्होंने पौड़ी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

जोत सिंह गुनसोला से खास बातचीत

इसके अलावा टिहरी लोकसभा सीट पर पहली बार कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया है. जोत सिंह गुनसोला इससे पहले मसूरी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं. यहां से विधायक भी रह चुके हैं. जोत सिंह गुनसोला अभी उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए जोत सिंह गुनसोला ने कहा वह टिहरी लोकसभा सीट पर क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. टिहरी लोकसभा सीट से ही पूरे देश में बदलाव की बयार भी बहने वाली है.

  1. दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
  2. लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास
  3. बीजेपी को भाया टिहरी का 'राजशाही' फार्मूला, रानी पर चौथी बार खेला दांव, टिकट मिलने से गदगद परिवार
  4. उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा
  5. भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!
  6. सत्ता में वापसी होने पर कांग्रेस कराएगी जाति जनगणना, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने PC में किया ऐलान
  7. उत्तराखंड में गढ़वाल-कुमाऊं और ठाकुर-ब्राह्मण के इर्द-गिर्द रहती है राजनीति, केंद्र भी रखता है जातीय समीकरण पर नजर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से खास बातचीत

देहरादून: उत्तराखंड में टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा सीट पर कांग्रेस ने पार्टी प्रत्याशी तय कर दिए हैं. टिहरी सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता जोत सिंह गुनसोला को मौका दिया गया है. पौड़ी लोकसभा सीट पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर विश्वास जताया गया है. इसी तरह अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिए एक बार फिर प्रदीप टम्टा के नाम पर मुहर लगाई गई है. टिकट दिए जाने के बाद टिहरी और पौड़ी के कांग्रेस प्रत्याशियों ने आज कांग्रेस भवन पहुंचकर पार्टी संगठन का आभार व्यक्त किया.

कांग्रेस भवन पहुंचे उम्मीदवारों के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा से ईटीवी भारत ने बातचीत की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा पार्टी ने सोच समझकर टिकट जारी किए हैं. जल्द ही पार्टी दो सीटों पर भी टिकट जारी कर देगी. उन्होंने कहा पार्टी लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगी. पार्टी संगठन के साथ हर कार्यकर्ता चुनाव में प्रत्याशी को जिताने का काम करेगा.

गणेश गोदियाल से खास बातचीत

इसके अलावा पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले गणेश गोदियाल से भी ईटीवी भारत ने बात की. जिसमें उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी सीधी लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे से होगी. वह लोगों को यह बताने की कोशिश करेंगे कि प्रदेश की विभिन्न बड़ी समस्याओं को लेकर प्रदेश के सांसदों ने केंद्र तक अपनी बात को नहीं पहुंचाया. ना ही विभिन्न योजनाओं को प्रदेश में लाने में सफलता पाई है. उन्होंने कहा पहले वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. उन्होंने पार्टी हाई कमान को भी चुनाव नहीं लड़ने की बात कह दी थी. बाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुझे संसाधनों की चिंता न करने के लिए कहा. इसी आश्वासन के साथ उन्होंने पौड़ी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

जोत सिंह गुनसोला से खास बातचीत

इसके अलावा टिहरी लोकसभा सीट पर पहली बार कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया है. जोत सिंह गुनसोला इससे पहले मसूरी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं. यहां से विधायक भी रह चुके हैं. जोत सिंह गुनसोला अभी उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए जोत सिंह गुनसोला ने कहा वह टिहरी लोकसभा सीट पर क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. टिहरी लोकसभा सीट से ही पूरे देश में बदलाव की बयार भी बहने वाली है.

  1. दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
  2. लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास
  3. बीजेपी को भाया टिहरी का 'राजशाही' फार्मूला, रानी पर चौथी बार खेला दांव, टिकट मिलने से गदगद परिवार
  4. उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा
  5. भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!
  6. सत्ता में वापसी होने पर कांग्रेस कराएगी जाति जनगणना, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने PC में किया ऐलान
  7. उत्तराखंड में गढ़वाल-कुमाऊं और ठाकुर-ब्राह्मण के इर्द-गिर्द रहती है राजनीति, केंद्र भी रखता है जातीय समीकरण पर नजर
Last Updated : Mar 13, 2024, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.