ETV Bharat / state

भिलाई की भीषण गर्मी में मैत्री बाग के जानवर महसूस कर रहे ठंडा ठंडा कूल कूल - Bhilai Maitri Bagh tiger

भिलाई के मैत्री बाग में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. यहां जानवरों के लिए कूलर, स्प्रिंकलर और फव्वारे का इंतजाम किया गया है. ताकि गर्मी में वन्य प्राणियों को ठंडक का ऐहसास हो.

Bhilai Maitri Bagh tiger in summer season
ठंडा ठंडा कूल कूल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 5, 2024, 7:41 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 10:24 PM IST

जानवर महसूस कर रहे ठंडा ठंडा कूल कूल

भिलाई: इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच भिलाई के मैत्री बाग में जानवरों के लिए खास इंतजाम किया गया है. ताकि उनको गर्मी में ठंडक का ऐहसास हो. दरअसल, इन दिनों तपती गर्मी से आम लोगों की हालत खराब हो रही है. वन्य प्राणी भी गर्मी से प्रभावित हो रहे हैं. इस स्थिति में दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के मैत्रीबाग में वन्य प्रणियों को गर्मी से बचाने के लिए जतन शुरू हो गया है.

सफेद टाइगर के लिए किया गया खास इंतजाम: मैत्रीबाग के जू में बंदर और चिड़िया को ठंडा माहौल देने के लिए स्प्रिंकलर लगा दिया गया है. वहीं, हिरण के लिए बनाए गए लॉन में फव्वारा शुरू कर दिया गया है, जिसमें वन्य प्राणी कूल हो रहे हैं. इधर व्हाइट टाइगर के लिए कूलर का इंतजाम किया जा रहा है. आधा दर्जन कूलर बीएसपी प्रबंधन से मांगा गया है. फिलहाल इन्हें स्प्रिंकलर से ठंडा रखा जा रहा है.

340 वन्य प्राणियों का रखा जा रहा ख्याल: भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग की ओर से मैत्रीबाग का संचालन किया जाता है. यह दो हिस्सों में गार्डन और जू में बंटा हुआ है. जू में वर्तमान में करीब 340 वन्य प्राणी रखे गए हैं. इन वन्य प्राणियों को गर्मी से बचाने के लिए हर साल अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में प्रबंधन की ओर से जतन शुरू किया जाता है. मैत्रीबाग के जू में सफेद टाइगर के ठाठ रहेंगे. उनके लिए कूलर लगेगा. जू में वर्तमान में सात सफेद टाइगर हैं. यह तीन अलग-अलग बाड़े में हैं.

गर्मी से बचाने के लिए मैत्री गार्डन में मौजूद जानवरों के बैरकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जो जानवर खुले में है, उन पर पानी की बौछार की जाती है. साथ ही जानवरों के खाने-पीने का खासा ख्याल रखा जा रहा है. शेर और भालू जैसे जानवरों को ठंडा मांस दिया जा रहा है. बंदर सहित अन्य जानवरों को भोजन के तौर पर तरबूज-खरबूज दिया जा रहा है. -डॉ नवीन जैन, प्रभारी मैत्री गार्डन

हर एक जानवरों के लिए की जा रही खास व्यवस्था: दरअसल, इस साल तेज गर्मी को देखते हुए मैत्रीबाग प्रबंधन ने जू में जानवरों को ठंडक देने की कवायद शुरू कर दी है. वन्य प्रणियों के बाड़े के बाहर कूलर के इंतजाम में प्रबंधन लगा है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, जू प्रबंधन की ओर से यहां आने वाले पर्यटकों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके अलावा जानवरों के केज के सामने धूप से बचाव के लिए हरे रंग का नेट भी लगाया जा रहा है, जिससे पर्यटकों को भी राहत मिल रही है. मैत्रीबाग प्रबंधन की मानें तो गर्मी के लिहाज से सफेद टाइगर अन्य वन्य प्राणियों की तुलना में ज्यादा संवेदनशील होता है. इसकी वजह से ही इन्हें गर्मी में कूल रखने कूलर लगाया जाएगा. एक दो दिनों में यह व्यवस्था कर ली जाएगी. वर्तमान में यहां स्प्रिंकलर लगाया गया है.

दुर्ग में मिला दुर्लभ कबर बिज्जू का परिवार
नया रायपुर जंगल सफारी से भिलाई मैत्री बाग आए नए मेहमान
भिलाई के मैत्री बाग में रायपुर की बाघिन जया का हुआ वेलकम, अब रक्षा लगाएगी रायपुर में दहाड़ - Jaya Tigress Brought To Maitri Bagh

जानवर महसूस कर रहे ठंडा ठंडा कूल कूल

भिलाई: इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच भिलाई के मैत्री बाग में जानवरों के लिए खास इंतजाम किया गया है. ताकि उनको गर्मी में ठंडक का ऐहसास हो. दरअसल, इन दिनों तपती गर्मी से आम लोगों की हालत खराब हो रही है. वन्य प्राणी भी गर्मी से प्रभावित हो रहे हैं. इस स्थिति में दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के मैत्रीबाग में वन्य प्रणियों को गर्मी से बचाने के लिए जतन शुरू हो गया है.

सफेद टाइगर के लिए किया गया खास इंतजाम: मैत्रीबाग के जू में बंदर और चिड़िया को ठंडा माहौल देने के लिए स्प्रिंकलर लगा दिया गया है. वहीं, हिरण के लिए बनाए गए लॉन में फव्वारा शुरू कर दिया गया है, जिसमें वन्य प्राणी कूल हो रहे हैं. इधर व्हाइट टाइगर के लिए कूलर का इंतजाम किया जा रहा है. आधा दर्जन कूलर बीएसपी प्रबंधन से मांगा गया है. फिलहाल इन्हें स्प्रिंकलर से ठंडा रखा जा रहा है.

340 वन्य प्राणियों का रखा जा रहा ख्याल: भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग की ओर से मैत्रीबाग का संचालन किया जाता है. यह दो हिस्सों में गार्डन और जू में बंटा हुआ है. जू में वर्तमान में करीब 340 वन्य प्राणी रखे गए हैं. इन वन्य प्राणियों को गर्मी से बचाने के लिए हर साल अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में प्रबंधन की ओर से जतन शुरू किया जाता है. मैत्रीबाग के जू में सफेद टाइगर के ठाठ रहेंगे. उनके लिए कूलर लगेगा. जू में वर्तमान में सात सफेद टाइगर हैं. यह तीन अलग-अलग बाड़े में हैं.

गर्मी से बचाने के लिए मैत्री गार्डन में मौजूद जानवरों के बैरकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जो जानवर खुले में है, उन पर पानी की बौछार की जाती है. साथ ही जानवरों के खाने-पीने का खासा ख्याल रखा जा रहा है. शेर और भालू जैसे जानवरों को ठंडा मांस दिया जा रहा है. बंदर सहित अन्य जानवरों को भोजन के तौर पर तरबूज-खरबूज दिया जा रहा है. -डॉ नवीन जैन, प्रभारी मैत्री गार्डन

हर एक जानवरों के लिए की जा रही खास व्यवस्था: दरअसल, इस साल तेज गर्मी को देखते हुए मैत्रीबाग प्रबंधन ने जू में जानवरों को ठंडक देने की कवायद शुरू कर दी है. वन्य प्रणियों के बाड़े के बाहर कूलर के इंतजाम में प्रबंधन लगा है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, जू प्रबंधन की ओर से यहां आने वाले पर्यटकों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके अलावा जानवरों के केज के सामने धूप से बचाव के लिए हरे रंग का नेट भी लगाया जा रहा है, जिससे पर्यटकों को भी राहत मिल रही है. मैत्रीबाग प्रबंधन की मानें तो गर्मी के लिहाज से सफेद टाइगर अन्य वन्य प्राणियों की तुलना में ज्यादा संवेदनशील होता है. इसकी वजह से ही इन्हें गर्मी में कूल रखने कूलर लगाया जाएगा. एक दो दिनों में यह व्यवस्था कर ली जाएगी. वर्तमान में यहां स्प्रिंकलर लगाया गया है.

दुर्ग में मिला दुर्लभ कबर बिज्जू का परिवार
नया रायपुर जंगल सफारी से भिलाई मैत्री बाग आए नए मेहमान
भिलाई के मैत्री बाग में रायपुर की बाघिन जया का हुआ वेलकम, अब रक्षा लगाएगी रायपुर में दहाड़ - Jaya Tigress Brought To Maitri Bagh
Last Updated : Apr 5, 2024, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.