संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है. यहां मात्र 6 घरों से सैकड़ो घरों को बिजली सप्लाई दी जा रही है. इस इलाके में बड़े स्तर पर बिजली चोरी पकड़ी गई है. इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने किया है.
बुधवार को संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र सिंह पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस फोर्स के साथ नखासा थाना इलाके के दीपा सराय और तिमर दास सराय मोहल्ले में सर्च अभियान चलाया. यहां पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों ने 20 घरों में सर्च अभियान चलाया. हालांकि सर्च अभियान के दौरान अधिकारियों को कुछ खास नहीं मिला. लेकिन, इस दौरान यहां बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई. यहां बिना कनेक्शन के बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होने की बात सामने आई.
इसे भी पढ़ें - अखिलेश के करीबी सपा नेता पर बिजली विभाग ने 54 लाख का लगाया जुर्माना, सपा कार्यालय में 12 साल हो रही थी बिजली चोरी
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि यहां बिजली चोरी की जानकारी पर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया. मौके पर 6 घर ऐसे मिले जिनमें बिजली कनेक्शन थे. लेकिन, उन्होंने अवैध तरीके से सैकड़ों घरों में बिजली सप्लाई दे दी. कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है. इसे लेकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि राजस्व को हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. दीपा सराय मोहल्ला सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का इलाका कहलाता है. जिस जगह पर बिजली चोरी पकड़ी गई है, उसी के पास सपा सांसद का आवास है.
यह भी पढ़ें - विद्युत नियामक आयोग ने कहा- बिजली चोरी में छूट देना ठीक नहीं, पाॅवर काॅरपोरेशन का आदेश खारिज किया