ETV Bharat / state

जौनपुर से सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कोर्ट में किया सरेंडर, आचार संहिता उल्लघंन का था मामला, अदालत ने सुनाया ये आदेश - Jaunpur SP MP surrenders in court

जौनपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा चुनाव आचार संहिता उल्लघंन के मामले में कोर्ट में सरेंडर किया. सांसद के कोर्ट में समर्पण करने की खबर जैसे ही राजनीतिक गलियारों में आई हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
जौनपुर से सपा सांसद बाबूसिंह कुशवाहा (photo Credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 8:09 PM IST

जौनपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जौनपुर से सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा पर सिंगरामऊ में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इसी मामले में जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने बुधवार को एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर होकर आत्म समर्पण कर दिया. जिसके बाद कोर्ट के जज करूं कुमार ने 20,000 जुर्माना की राशि जमा करा कर बाबू सिंह कुशवाहा को राहत देते हुए बेल ग्रांटेड कर दी.

दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान सपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद लखनऊ से जौनपुर आते समय थानाध्यक्ष सिंगरामऊ की ओर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए थाना में कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दिया था. सपा नेताओं की ओर से इस मामले में आरोप लगाया जा रहा है कि चुनाव में बाबूसिंह कुशवाहा की जीत दर्ज कराने के बाद थानाध्यक्ष पर दबाव देकर मुकदमे में चार्जशीट कोर्ट भेजवा दिया गया था.

इस मुकदमे की तहरीर में थानाध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि, बाबूसिंह कुशवाहा 21 अप्रैल 2024 को लखनऊ से जौनपुर आते समय सिंगरामऊ थाना की सीमा पर सपा नेताओं के साथ 50 - 60 वाहनों के काफिले के साथ एनएच मार्ग पर जाम लगा दिए थे. बाबूसिंह कुशवाहा सहित सपाइयों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सड़क जाम कर दिया था. इसी आरोप का मुकदमा दर्ज कराया गया था. सपा नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, शासन और प्रशासन के दबाव पर पुलिस की इस कार्रवाई का जबाव समय आने पर जरूर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें : आगरा में किशोरी से दुष्कर्म; भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाहा पर अब लगा पॉक्सो एक्ट, कोर्ट से पुलिस रिमांड स्वीकृत

जौनपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जौनपुर से सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा पर सिंगरामऊ में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इसी मामले में जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने बुधवार को एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर होकर आत्म समर्पण कर दिया. जिसके बाद कोर्ट के जज करूं कुमार ने 20,000 जुर्माना की राशि जमा करा कर बाबू सिंह कुशवाहा को राहत देते हुए बेल ग्रांटेड कर दी.

दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान सपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद लखनऊ से जौनपुर आते समय थानाध्यक्ष सिंगरामऊ की ओर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए थाना में कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दिया था. सपा नेताओं की ओर से इस मामले में आरोप लगाया जा रहा है कि चुनाव में बाबूसिंह कुशवाहा की जीत दर्ज कराने के बाद थानाध्यक्ष पर दबाव देकर मुकदमे में चार्जशीट कोर्ट भेजवा दिया गया था.

इस मुकदमे की तहरीर में थानाध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि, बाबूसिंह कुशवाहा 21 अप्रैल 2024 को लखनऊ से जौनपुर आते समय सिंगरामऊ थाना की सीमा पर सपा नेताओं के साथ 50 - 60 वाहनों के काफिले के साथ एनएच मार्ग पर जाम लगा दिए थे. बाबूसिंह कुशवाहा सहित सपाइयों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सड़क जाम कर दिया था. इसी आरोप का मुकदमा दर्ज कराया गया था. सपा नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, शासन और प्रशासन के दबाव पर पुलिस की इस कार्रवाई का जबाव समय आने पर जरूर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें : आगरा में किशोरी से दुष्कर्म; भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाहा पर अब लगा पॉक्सो एक्ट, कोर्ट से पुलिस रिमांड स्वीकृत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.