ETV Bharat / state

संभल में विधायक इकबाल महमूद बोले- जेपी नारायण ने कांग्रेस के राज को किया था खत्म, 2027 में सपा लाएगी बदलाव

सपा मुखिया अखिलेश यादव को JPNIC जाने से रोका गया, सपा विधायक ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व विधायक इकबाल महमूद
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व विधायक इकबाल महमूद (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 5:00 PM IST

संभल : सपा मुखिया अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी जाने से रोके जाने को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा करके प्रदेश सरकार सिर्फ अखिलेश यादव का ही नहीं बल्कि देश के दूसरे पितामह जेपी नारायण की आत्मा को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम गलत है और इसी गलत कदम की वजह से सरकार डर रही है. 2027 में समाजवादी पार्टी मौजूदा भाजपा सरकार को बदलने का काम करेगी.

संभल में विधायक इकबाल महमूद का बयान (Video credit: ETV Bharat)



संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारवार्ता की. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश की राजनीति के अंदर सबसे बड़ा अहम रोल अदा किया हो और कांग्रेस के राज को खत्म करने में जो आंदोलन चलाया, वह मिसाल बना उनके झंडे तले उनकी बात को समझकर सभी पार्टियों ने एक साथ होकर कांग्रेस राज को खत्म करने का काम किया. उन्होंने कहा लेकिन आज अफसोस यह है वही बीजेपी पार्टी उनके दर्शन करने, उनकी समाधि पर फूल अर्पण करने में बाधा डाल रही है. यह हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शर्म की बात है.

उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अखिलेश यादव एक उभरता सितारा हैं. आज उन्होंने यह साबित कर दिया कि समाजवादी पार्टी एक नौजवान के हाथ में आने के बाद में देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. सपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को नीचे लाने का काम किया है. बीजेपी को इसी बात का दुख हो रहा है. भाजपा देख रही है कि अखिलेश यादव बहुत आगे बढ़ रहे हैं, इसी वजह से उन्हें रोकने का काम किया गया है.

सपा विधायक ने कहा कि पिछले साल भी अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी में कूदकर जाना पड़ा था. यह अफसोस की बात है कि जो इस देश का महान नेता रहा हो जो इस देश में एक बड़ा बदलाव लाया हो, ऐसे व्यक्ति की प्रतिमा पर अगर कोई माल्यार्पण कर रहा है तो उसे रोकना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार कह रही है कि अभी इसका निर्माण नहीं हुआ है तो यह अफसोस की बात है. अगर सरकार चाहती तो जेपीएनआईसी का निर्माण करा सकती थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.

उन्होंने कहा कि इस बहाने वह अखिलेश यादव को नहीं रोक रहे बल्कि देश के दूसरे पितामह जेपी नारायण की आत्मा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह काम पुलिस का है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की गारंटी सरकार ने ली है. यह सिर्फ बहाने बाजी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव देश के उभरते हुए नेता हैं. देश में जो नफरत फैलाने वाली पार्टी है, वह अखिलेश यादव के प्रयासों को नहीं रोक सकती.

उन्होंने कहा कि सपा जय प्रकाश नारायण के पद चिन्हों पर चलकर हिंदुस्तान की राजनीति में और बदलाव लाएगी. यही नहीं 2027 में आने वाले चुनाव में बीजेपी सरकार को बदलने का काम करेगी. सपा विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार अगर सही होती तो डरती नहीं, लेकिन अब डर रही है, क्योंकि यह गलत कर रहे हैं, इसीलिए डर रहे हैं. जनता का विरोध इन्हें साफ बता रही है. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी 10 सीटों को जीत रही है.



यह भी पढ़ें : जेपी जयंती पर घमासान; अखिलेश यादव ने सड़क पर किया माल्यार्पण, बोले- योगी सरकार गूंगी-बहरी और विनाशकारी

यह भी पढ़ें : जेपी की जयंती से पूर्व JPNIC टीन शेड से घेरा गया, आधी रात को पहुंचे अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कही ये बात

संभल : सपा मुखिया अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी जाने से रोके जाने को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा करके प्रदेश सरकार सिर्फ अखिलेश यादव का ही नहीं बल्कि देश के दूसरे पितामह जेपी नारायण की आत्मा को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम गलत है और इसी गलत कदम की वजह से सरकार डर रही है. 2027 में समाजवादी पार्टी मौजूदा भाजपा सरकार को बदलने का काम करेगी.

संभल में विधायक इकबाल महमूद का बयान (Video credit: ETV Bharat)



संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारवार्ता की. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश की राजनीति के अंदर सबसे बड़ा अहम रोल अदा किया हो और कांग्रेस के राज को खत्म करने में जो आंदोलन चलाया, वह मिसाल बना उनके झंडे तले उनकी बात को समझकर सभी पार्टियों ने एक साथ होकर कांग्रेस राज को खत्म करने का काम किया. उन्होंने कहा लेकिन आज अफसोस यह है वही बीजेपी पार्टी उनके दर्शन करने, उनकी समाधि पर फूल अर्पण करने में बाधा डाल रही है. यह हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शर्म की बात है.

उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अखिलेश यादव एक उभरता सितारा हैं. आज उन्होंने यह साबित कर दिया कि समाजवादी पार्टी एक नौजवान के हाथ में आने के बाद में देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. सपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को नीचे लाने का काम किया है. बीजेपी को इसी बात का दुख हो रहा है. भाजपा देख रही है कि अखिलेश यादव बहुत आगे बढ़ रहे हैं, इसी वजह से उन्हें रोकने का काम किया गया है.

सपा विधायक ने कहा कि पिछले साल भी अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी में कूदकर जाना पड़ा था. यह अफसोस की बात है कि जो इस देश का महान नेता रहा हो जो इस देश में एक बड़ा बदलाव लाया हो, ऐसे व्यक्ति की प्रतिमा पर अगर कोई माल्यार्पण कर रहा है तो उसे रोकना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार कह रही है कि अभी इसका निर्माण नहीं हुआ है तो यह अफसोस की बात है. अगर सरकार चाहती तो जेपीएनआईसी का निर्माण करा सकती थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.

उन्होंने कहा कि इस बहाने वह अखिलेश यादव को नहीं रोक रहे बल्कि देश के दूसरे पितामह जेपी नारायण की आत्मा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह काम पुलिस का है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की गारंटी सरकार ने ली है. यह सिर्फ बहाने बाजी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव देश के उभरते हुए नेता हैं. देश में जो नफरत फैलाने वाली पार्टी है, वह अखिलेश यादव के प्रयासों को नहीं रोक सकती.

उन्होंने कहा कि सपा जय प्रकाश नारायण के पद चिन्हों पर चलकर हिंदुस्तान की राजनीति में और बदलाव लाएगी. यही नहीं 2027 में आने वाले चुनाव में बीजेपी सरकार को बदलने का काम करेगी. सपा विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार अगर सही होती तो डरती नहीं, लेकिन अब डर रही है, क्योंकि यह गलत कर रहे हैं, इसीलिए डर रहे हैं. जनता का विरोध इन्हें साफ बता रही है. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी 10 सीटों को जीत रही है.



यह भी पढ़ें : जेपी जयंती पर घमासान; अखिलेश यादव ने सड़क पर किया माल्यार्पण, बोले- योगी सरकार गूंगी-बहरी और विनाशकारी

यह भी पढ़ें : जेपी की जयंती से पूर्व JPNIC टीन शेड से घेरा गया, आधी रात को पहुंचे अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.