कन्नौज: नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश के आरोपी सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव मामले की शुक्रवार को विशेष कोर्ट पॉस्को में सुनवाई हुई. कोर्ट ने पुलिस की अपील पर आरोपी नवाब सिंह के डीएनए टेस्ट के लिए मंजूरी दे दी है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी नवाब सिंह यादव के वकील शिव कुमार ने मुकदमे में बढ़ाई जाने वाली धाराओं पर आपत्ति जताई. कोर्ट ने वकील की आपत्ति स्वीकार करते हुए मामले में 17 अगस्त की तारीख लगा दी है. आरोपी नवाब सिंह यादव के वकील शिव कुमार ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की जमानत पर सुनवाई आगे बढ़ गई है.
पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में अपील की थी. इस पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोर्ट ने नवाब सिंह से पूछा तो उन्होंने भी डीएनए टेस्ट के लिए रजा मंदी दे दी. अब डीएनए टेस्ट के लिए डाक्टर की टीम जेल जाकर सैंपल लेगी. अधिवक्ता ने पूरे मामले में पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि नवाब सिंह निर्दोष पुलिस ने उन्हें फंसाया. पॉस्को एक्ट लगाए जाने और क्राइम सीन से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस से कई तरह के सवाल पूछे, जिसका संतुष्ट जवाब पुलिस नहीं दे पाई.
बता दें कि 11 अगस्त की सदर कोतवाली इलाके के चौधरी चन्दन सिंह महाविद्यालय से 15 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस की डायल 112 पर फोन पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ गलत कार्य हुआ है. पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने वीडियो बनाते हुए आरोपी नवाब सिंह यादव को कमरे में नाबालिग और उसके बुआ के साथ पकड़ा था.