जशपुर : जशपुर जिले के नए एसपी शशि मोहन सिंह ने पदस्थापना के बाद सिटी कोतवाली का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को फटकार लगी.एसपी ने पुलिसकर्मियों को हिदायत दी.साथ ही लंबित पड़े मामलों का जल्द निराकरण करने को कहा. एसपी ने निरीक्षण के बाद निगरानीशुदा, गुंडा बदमाश और संदेहियों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए.
सिटी कोतवाली में मिली खामियां : रात को जिले के नए एसपी शशि मोहन सिंह सिटी कोतवाली जशपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान सिटी कोतवाली में रोजनामचा,वीसीएनबी रजिस्टर, निगरानी बदमाश, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर, असल जरायम की जांच की.एसपी ने जांच के दौरान कई रजिस्टरों में कमियां देखीं.जिसके बाद खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
थाना प्रभारी को गश्त के निर्देश : पुलिस अधीक्षक ने बेसिक पुलिसिंग को पुख्ता करने और अपराधों की रोकथाम करने के निर्देश दिए. इस दौरान एसपी ने फरियादियों की समस्या को सुनकर जल्द से जल्द निपटाने को कहा. थाना प्रभारी को प्रभावी रात्रि गश्त, कॉम्बिंग गश्त, विजिबल पुलिसिंग और संवेदनशील जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश मिले.
अच्छा काम करने पर दिया ईनाम : SP ने विवेचकों को लंबित अपराध, चालान, मर्ग एवं शिकायत का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही पुराने मामलों का निराकरण करने को कहा. थाने के महिला प्रधान आरक्षक गायत्री गुप्ता और प्रधान आरक्षक सुजीत पाल को विवेचना में अपडेट रखने पर ईनाम भी मिला.