कानपुर: जिस तरह भाजपाइयों ने कन्नौज में मंदिर को धोया, ठीक वैसे ही अब पीडीए लोकसभा चुनाव में भाजपाइयों को धोने जा रहा है. जनता भाजपा के खिलाफ वोट डाल-डालकर ऐसा धोएगी कि दोबारा नहीं लौटेगी. मंगलवार को रमईपुर में जनसभा करने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव भाजपा पर हमलावर रहे. कहा कि भाजपा सभी सीटें हार रही है, इससे भाजपा के नेता बौखला गए हैं और अपना स्तर गिराने वाला काम कर रहे हैं. भाजपा बेईमानी पर उतर आई है. ऐसे में अब देश के करोड़ों मतदाता भाजपा के खिलाफ हैं और उसे हटाकर ही दम लेंगे.
गांव-गांव इंटरनेट सपा की देन
पूर्व सीएम ने कहा कि उप्र में भाजपा की केवल एक सीट पर लड़ाई है. जबकि बाकी सीटें पीडीए व इंडिया गठबंधन के खातों में दर्ज होंगी. कहा कि कुछ समय पहले बिल गेट्स ने पीएम मोदी से मुलाकात कर डिजीटल डिवाइस पर बात की थी. भाजपा के लोग गांव-गांव जाकर देख लें, जो इंटरनेट व्यवस्था का प्रबंध किया गया, वह सपा सरकार की देन है. इसी तरह छात्रों को हमने लैपटॉप दिए. पूर्व सीएम से जब सवाल किया गया कि लोकसभा चुनाव जीतने पर इंडिया गठबंधन क्या करेगा? इस पर कहा कि हम युवाओं को आरक्षण के साथ नौकरी देंगे.
किसानों का माफ करेंगे कर्ज
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में ही थार जैसी गाड़ी किसानों पर चढ़ाई गई. किसानों को आंदोलन से रोका गया, लेकिन, किसान जब अपनी मांगों पर अड़े रहे तो सरकार को अपने काले कानून वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. पूर्व सीएम ने अकबरपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में हुई जनसभा के दौरान बड़ा ऐलान किया और कहा कि इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि किसानों का कर्ज माफ होगा. इस मौके पर विधायक अमिताभ बाजपेई, मो.हसन रुमी, पूर्व विधायक सतीश निगम आदि उपस्थित रहे.
भाजपा ने कहा- मंदिर में गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित
बता दें कि अखिलेश यादव ने कन्नौज के सुप्रसिद्ध बाबा गौरीशंकर मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. इसके बाद भाजपाइयों ने मंदिर को गंगा जल से धुलवाकर विरोध जताया. भाजपा के नगर अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार का कहना है कि बाबा गौरीशंकर मंदिर में गैर सनातनियों का प्रवेश प्रबंधित है. इसका बोर्ड भी बाहर लगा हुआ है. इसके बावजूद अखिलेश यादव के साथ कई गैर सनातनियों ने मंदिर में प्रवेश किया. इससे हमारी आस्था को चोट पहुंची है.