ETV Bharat / state

सोनीपत में नाबालिग से रेप: शादी का झांसा देकर 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, दरिंदा गिरफ्तार - Sonipat Rape Case - SONIPAT RAPE CASE

Sonipat Rape Case: हरियाणा के सोनीपत में नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. पीड़ित बच्ची के परिजनों का आरोप है कि शादी का झांसा देकर दरिंदे ने 13 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

Minor raped in Sonipat
सोनीपत में नाबालिग से रेप
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 14, 2024, 7:18 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कुंडली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पड़ोसी युवक पर उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि आरोपी के चचेरे भाई और दोस्त ने भी उसकी मदद की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर एससीएसटी एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

सोनीपत में नाबालिग से रेप: सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया "13 वर्षीय बेटी ने बताया कि वह घर से कुछ दूर खेल रही थी. तभी उसका पड़ोसी आरोपी विकास वहां आया और उसे बहला-फुसलाकर एक कमरे में ले गया. आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया था. आरोपी ने कमरे में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया. आरोपी का चचेरा भाई और दोस्त बाहर निगरानी करते रहे. आरोपी ने पीड़िता को इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी."

पुलिस गिरफ्त में आरोपी: कुंडली थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है "थाना क्षेत्र में एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसकी 13 साल की बेटी के साथ पड़ोस में ही रहने वाला आरोपी विकास ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी विकास के खिलाफ पॉक्सो और एससी एसटी के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है."

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कुंडली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पड़ोसी युवक पर उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि आरोपी के चचेरे भाई और दोस्त ने भी उसकी मदद की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर एससीएसटी एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

सोनीपत में नाबालिग से रेप: सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया "13 वर्षीय बेटी ने बताया कि वह घर से कुछ दूर खेल रही थी. तभी उसका पड़ोसी आरोपी विकास वहां आया और उसे बहला-फुसलाकर एक कमरे में ले गया. आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया था. आरोपी ने कमरे में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया. आरोपी का चचेरा भाई और दोस्त बाहर निगरानी करते रहे. आरोपी ने पीड़िता को इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी."

पुलिस गिरफ्त में आरोपी: कुंडली थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है "थाना क्षेत्र में एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसकी 13 साल की बेटी के साथ पड़ोस में ही रहने वाला आरोपी विकास ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी विकास के खिलाफ पॉक्सो और एससी एसटी के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है."

ये भी पढ़ें: सावधान ! रेवाड़ी में सुरक्षित नहीं मासूम बच्चियां, 2 दिन में रेप की दूसरी वारदात

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, वारदात के बाद से दरिंदा फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.