ETV Bharat / state

होली के दिन सोनीपत में खूनी खेल, रंजिश के चलते युवक की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या - Sonipat Murder Case

Sonipat Murder Case: होली के दिन सोनीपत में खूनी खेल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जठेड़ी गांव में आपसी रंजिश के चलते किसी ने चाकू से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू करते हुए हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Young man stabbed to death in Sonipat
सोनीपत में मर्डर
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 26, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 2:30 PM IST

सोनीपत में मर्डर से हड़कंप

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों में बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. बदमाश आए दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हत्या का नया मामला जठेड़ी गांव से सामने आया है, जहां बदमाश ने चाकू से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी है. शुरुआती जांच के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है. मामले की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले सगे भाइयों ऋतिक और तुषार को धर दबोचा है.

हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार: राई थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया "जठेडी गांव में होली के दिन (सोमवार, 25 मार्च) जितेंद्र उर्फ मोनू की चाकुओं से गोदकर हत्या मामले में हमने शिकायत कर्ता की शिकायत पर सुरेंद्र के 2 लड़के तुषार और ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनो ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या की थी. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जितेंद्र ने उनकी मां को कई दिन पहले थप्पड़ मारा था. इसी रंजिश में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों के कब्जे से वारदात में प्रयोग हथियार भी बरामद कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है. जितेंद्र पर पहले अपराधिक मामले दर्ज हैं तो दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ इससे पहले कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

होली के दिन सोनीपत में मर्डर: जानकारी के अनुसार पुलिस को जितेंद्र उर्फ मोनू (उम्र करीब 40 वर्ष) की हत्या की सूचना मिली थी. जितेंद्र पर पहले भी हत्या हत्या के प्रयास सहित अन्य मुकदमे में दर्ज हैं. शुरुआती जांच के अनुसार रंजिश के चलते जितेंद्र की हत्या की बात सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा एफएसएल की टीम ने वारदात स्थल से नमूने एकत्रित कर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया दिया है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

'घर में हत्या कर गली डाल दिया शव': मृतक की मां कमलेश ने बताया "बेटे जितेंद्र की उम्र करीब 40 साल थी. वह घर पर रह कर चाय की दुकान चलाता था. जानकारी मिली की गली में बेटे का शव पड़ा हुआ है. घर में घुसकर बेटे की हत्या कर उसके शव को गली में बाहर डाल दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो बेटे के गले पर चाकू से वार कर बेरहमी से हत्या की हुई थी."

जेल से जमानत पर बाहर आया था जितेंद्र: राई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा " मृतक जितेंद्र जेल से जमानत पर आया हुआ था. मृतक जितेंद्र पर हत्या और हत्या का प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं. जितेंद्र हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. उसने साल 2023 में गांव के 2 युवकों पर हमला किया था, जिसमें दोनों बच गए थे. सुरेंद्र के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है."

ये भी पढ़ें: इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में मस्जिद के बाहर फायरिंग, भीड़ देख गाड़ी में सवार होकर फरार हुए बदमाश, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

सोनीपत में मर्डर से हड़कंप

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों में बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. बदमाश आए दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हत्या का नया मामला जठेड़ी गांव से सामने आया है, जहां बदमाश ने चाकू से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी है. शुरुआती जांच के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है. मामले की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले सगे भाइयों ऋतिक और तुषार को धर दबोचा है.

हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार: राई थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया "जठेडी गांव में होली के दिन (सोमवार, 25 मार्च) जितेंद्र उर्फ मोनू की चाकुओं से गोदकर हत्या मामले में हमने शिकायत कर्ता की शिकायत पर सुरेंद्र के 2 लड़के तुषार और ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनो ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या की थी. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जितेंद्र ने उनकी मां को कई दिन पहले थप्पड़ मारा था. इसी रंजिश में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों के कब्जे से वारदात में प्रयोग हथियार भी बरामद कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है. जितेंद्र पर पहले अपराधिक मामले दर्ज हैं तो दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ इससे पहले कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

होली के दिन सोनीपत में मर्डर: जानकारी के अनुसार पुलिस को जितेंद्र उर्फ मोनू (उम्र करीब 40 वर्ष) की हत्या की सूचना मिली थी. जितेंद्र पर पहले भी हत्या हत्या के प्रयास सहित अन्य मुकदमे में दर्ज हैं. शुरुआती जांच के अनुसार रंजिश के चलते जितेंद्र की हत्या की बात सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा एफएसएल की टीम ने वारदात स्थल से नमूने एकत्रित कर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया दिया है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

'घर में हत्या कर गली डाल दिया शव': मृतक की मां कमलेश ने बताया "बेटे जितेंद्र की उम्र करीब 40 साल थी. वह घर पर रह कर चाय की दुकान चलाता था. जानकारी मिली की गली में बेटे का शव पड़ा हुआ है. घर में घुसकर बेटे की हत्या कर उसके शव को गली में बाहर डाल दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो बेटे के गले पर चाकू से वार कर बेरहमी से हत्या की हुई थी."

जेल से जमानत पर बाहर आया था जितेंद्र: राई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा " मृतक जितेंद्र जेल से जमानत पर आया हुआ था. मृतक जितेंद्र पर हत्या और हत्या का प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं. जितेंद्र हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. उसने साल 2023 में गांव के 2 युवकों पर हमला किया था, जिसमें दोनों बच गए थे. सुरेंद्र के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है."

ये भी पढ़ें: इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में मस्जिद के बाहर फायरिंग, भीड़ देख गाड़ी में सवार होकर फरार हुए बदमाश, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Last Updated : Mar 26, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.