सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में सिटी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सोनीपत सेक्टर- 23 से पुलिस ने एक नकली सब इंस्पेक्टर और उसके साथी को धर दबोचा है. गिरफ्तार नकली सब इंस्पेक्टर नरीन और उसका साथी राकेश पुलिस की वर्दी पहनकर शहर की जनता में पुलिस की छवि को खराब करने का काम करते थे. इतना ही नहीं दोनों आरोपी जनता को धमकाने का भी काम करते थे.
सोनीपत में फर्जी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार: पुलिस सब इंस्पेक्टर बन कर सोनीपत की भोली भाली जनता को डराने और धमकाने का काम करने वाले 2 आरोपियों को सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी सोनीपत की जनता में हरियाणा पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे थे. दोनों आरोपियों से पुलिस ने एक नकली पिस्तौल और गाड़ी भी बरामद की है. एक आरोपी नरीन पानीपत के पुठर गांव का रहने वाला है. वहीं, नरीन का दोस्त राकेश भी उसी के गांव का रहने वाला है.
सोनीपत सेक्टर- 23 में एक शख्स हरियाणा पुलिस का नकली सब इंस्पेक्टर बन कर अपने साथी के साथ घूम रहा था. हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नरीन और उसका साथी राकेश पानीपत जिले के पुठर गांव के रहने वाले हैं. दोनों के कब्जे से एक नकली पिस्तौल और एक गाड़ी भी बरामद की गई है. इनकी आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा है. दोनों आरोपी सोनीपत की जनता को धमकाने और उन पर धौंस जमाने का काम करते थे. दोनों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि उनसे गहना से पूछताछ की जाएगी. - बदन सिंह, सिटी थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: HSVP फेक रिफंड घोटाला: हरियाणा समेत 18 ठिकानों पर ED की बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव: बुधवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में फिर होगी सुनवाई, HC का UT प्रशासन को सख्त आदेश