सोनीपत : हरियाणा के एक पुलिस ऑफिसर ने रियल लाइफ में बजरंगी भाईजान का किरदार निभाते हुए 11 साल पहले लापता हुई बच्ची को अपने परिवार से मिलवा दिया है.
एएसआई राजेश कुमार बने मसीहा : अपनी बेटी को 11 साल पहले गंवा चुके एक परिवार के लिए हरियाणा के स्टेट क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई राजेश कुमार मसीहा साबित हुए हैं. उन्होंने लापता हुई बच्ची सोनिया को परिवार से मिलवाया जिसके बाद परिवार के आंखों से खुशी के आंसू फूट पड़े. एक दशक के बाद अपनी बेटी से मिल पाने पर परिवार ने एएसआई राजेश को धन्यवाद दिया है. आपको बता दें कि एएसआई राजेश कुमार अब तक 850 से ज्यादा बच्चों को अपने परिवारों से मिलवा चुके हैं.
2013 में लापता हुई थी बच्ची : पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने किसी केस के सिलसिले में सीसीई में वेलफेयर ऑफिसर से संपर्क किया था. उनके द्वारा बताया गया कि एक लड़की हमारे पास 2013 में कुंडली बॉर्डर पर लावारिस मिली थी. वो अब हमारे पास रह रही है. उन्होंने जानकारी लेने के बाद वीडियो कॉल के जरिए बच्ची की काउंसलिंग की. इस दौरान बच्ची ने अपना नाम, पिता का नाम, दादा का नाम बताया. इसके बाद मिली जानकारी के आधार पर उसके परिवार की सर्चिंग शुरू कर दी गई.
परिवार की तलाश की : आसपास के राज्यों में गुमशुदा बच्चों की रिपोर्ट वाली फाइलों को खंगाला गया. इसके बाद उन्हें नरेला पुलिस स्टेशन में बच्ची के परिवार के बारे में कुछ जानकारी हासिल हुई. लेकिन बच्ची का परिवार नरेला से अपने घर को बेचकर कहीं और चला गया था. वहां पर उन्हें एक दुकान से पता चला कि परिवार गुमड़ गांव जिला सोनीपत का रहने वाला है. वहां पर संपर्क करने पर पता चला कि उनके परिवार का एक सदस्य पंजाब के बरनाला में रहता है. वहां पर जब कॉन्टैक्ट किया तो जानकारी मिली कि लड़की की मां करनाल में रहती है.
11 साल बाद बेटी से मिलवाया : फिर जैसे-तैसे बच्ची की मां से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि उनकी बच्ची बेटे के साथ साल 2013 में नरेला में गुम हो गई थी. काफी तलाश के बाद भी वो नहीं मिली. लेकिन दो साल बाद बेटा मिल गया. आज बेटी के मिलने पर वो काफी ज्यादा खुश हैं. उन्होंने बताया कि राजेश कुमार ने पहले वीडियो कॉलिंग के जरिए बच्ची से बात करवाई और उन्होंने अपने कलेजे के टुकड़े को पहचान लिया. फिर परिवार वालों ने सोनिया के गुम होने के पहले का फोटो भी पुलिस टीम को दिखाया जिसके बाद उन्हें यकीन हुआ कि सोनिया इसी परिवार की बच्ची है. इसके बाद तमाम कागजी कार्रवाई की गई और फिर उन्हें बच्ची से मिलवा दिया गया.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में हनी ट्रैप, महिला ने संबंध बनाकर कारोबारी का बनाया वीडियो, ब्लैकमेलिंग कर वसूले लाखों रुपए
ये भी पढ़ें : हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने राशन डिपो पर मारा छापा, बोरियों में मिली रेत, FIR के निर्देश
ये भी पढ़ें : हरियाणा में "हैवान" गिरफ्तार, नूंह में रेप के बाद मासूम बच्ची का हुआ था मर्डर