नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तरी बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ में तैनात एसीपी के बेटे की उसी के दोस्तों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी और शव को मुनक नहर में फेंक दिया. इस बात का खुलासा मृतक के एक दोस्त से की गई पूछताछ के बाद हुआ है. दरअसल आउटर नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ में एसीपी के पद पर तैनात यशपाल चौहान ने अपने बेटे लक्ष्य चौहान की मिसिंग रिपोर्ट 23 जनवरी को समय पुर बादली थाने में लिखाई थी.
लक्ष्य चौहान अपने कुछ दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने रोहतक और भिवानी गया हुआ था. जानकारी के मुताबिक उन्हें वापस दिल्ली आना था लेकिन दिल्ली आने की बजाए वे वहां से पानीपत चले गए. वहीं दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और एक दोस्त ने लक्ष्य की हत्या कर दी और शव को पानीपत के मूलक नहर में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अचानक दीवार गिरने से दो मासूम बच्चे की मौत, 1 बच्ची घायल
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में एसीपी यशपाल की मिसिंग रिपोर्ट पर पुलिस काम कर रही थी. जिन दोस्तों के साथ लक्ष्य शादी में गया था उनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि लक्ष्य की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया. इसके बाद पुलिस और पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. लक्ष्य का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मुनक नहर में ऑपरेशन चलाकर शव को तलाशने में जुटी है.
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं. इस मामले में लक्ष्य के अन्य दोस्तों से भी पूछताछ की जा सकती है. झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: गजब!, रोहिणी प्रशासन ने उन जगहों पर भगवान की तस्वीरें लगा दी, जहां लोग कूड़ा फेंकते थे