बस्ती: दीपावली के दिन BMW कार से एक शख्स की कुचलकर मौत के मामले में आखिरकार कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिल गई. वारदात में शामिल बीएमडब्ल्यू कार को बरामद कर लिया गया है. वहीं भाजपा नेता के बेटे हनी उर्फ अजमतउल्लाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में लोगों के आक्रोश और सियासत गरमाने से पुलिस पर एक्शन का काफी दबाव पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती अपनाते हुए जब पिता और मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो कुछ ही घंटे में आरोपी हनी बीएमडब्ल्यू कार लेकर कोतवाली में हाजिर हो गया.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि, कोतवाली पुलिस की ओर से एक एफआईआर दर्ज किया गया था. जिसमें अजमतुल्लाह खां उर्फ हनी खां को आरोपी बनाया गया, जिसके पिता हमीदुल्लाह खां उर्फ बब्बु खां बीजेपी के नेता भी है. पूरी वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा दत्तु राय मुहल्ले में घटित हुई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने BMW कार नंबर- CH01AG0696 को बरामद कर लिया और उसे चला रहे हनी खां को जेल भेज दिया है.
बता दें कि, बस्ती में एक BMW चला रहे अमीर घर के लड़के ने पैदल जा रहे शख्स को उड़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस मृतक के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया. परिजन मामले में पुलिस के कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर शव का अंतिम संस्कार कराया.
यह भी पढ़ें : BMW कार से युवक की मौत का मामला; पुलिस हिरासत में बीजेपी नेता, मुख्य आरोपी अभी भी फरार