झांसी: जिले में बेटे ने ही अपने वृद्ध पिता की हत्या कर दी. दो दिन तक बेटे ने अपने पिता का शव घर में रखा था. घर के दरवाजे दो दिनों तक जब नहीं खुले, तो मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा खुलवाया. घर के अंदर वृद्ध की खून से सनी लाश पड़ी थी. उसका बेटा लाश के पास बैठा हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के छनिया पूरा इलाके में 55 वर्षीय अपाहिज वृद्ध गोपाल पत्नी और अपने 25 वर्षीय बेटे आशीष के साथ रहता था. दो दिन पहले उसकी पत्नी का हाथ टूट जाने के कारण पत्नी अपनी बेटी के यहां तालबेहट चली गई थी. घर में सिर्फ मृतक गोपालदास और उसका बेटा आशीष था. आशीष नशे का आदी था. शाम 6 बजे से घर का दरवाजा बंद था. दो दिन से दरवाजा बंद रहने और किसी के बाहर न निकलने पर मोहल्ले वासियों को किसी अनहोनी की आशंका लगी. उन्होंने दरवाजा खुलवाया और अंदर देखा, तो सभी हैरान रह गए.घर के अंदर वृद्ध गोपालदास का कपड़े में लिपटा हुआ शव पड़ा था. बेटा आशीष भी पिता के शव के पास ही बैठा हुआ था.
सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया, कि एक वृद्ध के घर में शव मिलने की सूचना मिली थी. प्रथम दृष्टया बेटे के द्वारा नशे में ब्लेड या फिर किसी और वस्तु से पिता की हत्या करने की बात सामने आई है. आरोपी बेटे को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है कि आखिर इसने पिता की हत्या क्यों की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना का कारण सामने आने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.