कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के यारा गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बताया है कि बेटे ने ही अपने परिवार के 4 लोगों का मर्डर किया था. आरोपी ने कनाडा के एक शख्स को हत्याकांड के लिए जिम्मेदार बताया है.
बेटे ने परिवार को ख़त्म कर डाला : आपको बता दें कि बीती रात एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया था जिसमें खुलासा हुआ है कि परिवार के बेटे दुष्यंत ने ही अपने मां-बाप की हत्या की है. पहले उसने अपने माता पिता की तेजधार हथियार से हत्या की, फिर उसने अपनी पत्नी को जहरीला पदार्थ खिला दिया और इसके बाद अपने बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने इसके बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया.
कनाडा भेजने के लिए पैसे लिए थे : माता-पिता की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि आरोपी की पत्नी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं उसके बेटे का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मृतक दुष्यंत ने कनाडा में ही उनके एक रिश्तेदार को पूरे हत्याकांड के पीछे जिम्मेदार ठहराया है. दुष्यंत ने कुछ लोगों को कनाडा भेजने के लिए अपने कनाडा वाले रिश्तेदार को पैसे भेजे थे. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी ना तो पैसे देने वाले लोग कनाडा जा सके और ना ही उसके रिश्तेदार ने पैसे मृतक दुष्यंत को वापस किए. ऐसे में जिन लोगों ने दुष्यंत को कनाडा भेजने के लिए पैसे दिए थे, वे लोग लगातार पैसे वापस करने के लिए दुष्यंत पर दबाव बना रहे थे और परेशान कर रहे थे. ऐसे में उसने अपने परिवार और खुद को मौत के घाट उतारने का ख़तरनाक फैसला कर लिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस ने किसानों पर बरसाए फूल, शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने की जिद पर अड़े किसान
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन पर होगी "सुप्रीम" सुनवाई, हाईवे से हटाने की मांग, 9 दिसंबर की तारीख तय
ये भी पढ़ें : PM नरेंद्र मोदी पानीपत आएंगे, बीमा सखी योजना की करेंगे शुरुआत, सुरक्षा के तगड़े इंतज़ाम