नई दिल्लीः किराड़ी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ सप्लमेंट्री ड्रेन और मुंडका हाट रेलवे स्टेशन के बीच 4.5 किमी लंबे ड्रेन का निर्माण कराने का फैसला लिया है. ड्रेन के बनने से तेज बरसात में भी तेजी से जल-निकासी हो सकेगी. इसके निर्माण के लिए दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने पीडब्ल्यूडी को एमओयू बनाने के लिए मंजूरी दे दी है.
तेज बरसात के दौरान किराड़ी विधानसभा के कई हिस्सों में नालियों के ओवरफ्लो होने लगती हैं. गलियों व सड़कों पर पानी भर जाता है. इससे न सिर्फ यातायात प्रभावित होता है बल्कि स्थानीय लोगों को भी बड़ी समस्या से जूझना पड़ता है. नजफगढ़ सप्लमेंट्री ड्रेन और मुंडका हाट रेलवे स्टेशन के बीच 4.5 किमी लंबे मेन ड्रेन बनने से लोगों को जलभराव से राहत मिल जाएगा.
ड्रेन के निर्माण के बाद कॉलोनियों की नालियों का आउटफॉल इस बड़े नाले के साथ जुड़ जाएगा और बरसात के दौरान कॉलोनियों से तेजी से पानी की निकासी हो सकेगी. ड्रेन का निर्माण रेलवे लाइन के साथ होना है.
रेलवे को साथ लेकर बनाना होगा ड्रेनः इसके लिए दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग, भारतीय रेलवे के साथ जल्द एक एमओयू हस्ताक्षर करेगा. इसके लिए पीडब्ल्यूडी को मंत्री आतिशी से मंजूरी मिल गई है. अब सवाल यह उठ रहा कि अब मानसून आ गया है. बारिश भी शुरू हो गई है. बीते सप्ताह हुई बारिश में दिल्ली में जगह जगह जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. जलभराव न हो इसकी तैयारी पहले से की जानी चाहिए थी. जिससे समय रहते ड्रेन का निर्माण पूरा हो सके और जलभराव से लोगों को राहत मिल सके. अब बारिश के बाद ही निर्माण शुरू होगा और अगली बारिश में लोगों को जलभराव से राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः गाड़ी पर नहीं लगी है HSRP तो लगवा लें तुरंत, वरना भरना पड़ेगा इतने हजार का जुर्माना
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के हौज खास जगन्नाथ मंदिर से निकाली गई रथयात्रा, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु