कोरबा: छत्तीसगढ़ में जल्द ही पीएम सूर्य घर स्कीम का आगाज होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण विभाग ने पहले चरण में छत्तीसगढ़ के पांच शहरों का चयन किया है. पहले चरण में इन्हीं शहरों के 25000 घरों में पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इसके बाद योजना का और भी विस्तार किया जाएगा. इसके लिए लोगों को नेशनल पोर्टल रूफटॉप की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. फिलहाल आवेदन करने का माध्यम सिर्फ ऑनलाइन ही रखा गया है.
उपभोक्ताओं के सर से कम होगा बिजली का बोझ: दरअसल, आचार संहिता लागू होने की वजह से योजना के क्रियान्वयन में कुछ देरी हुई है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो जल्द ही योजना का लाभ लोगों को मिलेगा. लोग अपने घर की छत पर ही सोलर पैनल के माध्यम से बिजली पैदा करेंगे. यह सोलर पैनल ऑन ग्रिड कनेक्टेड होंगे. जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा हुई तो इसे ग्रिड में भेजने का विकल्प होगा, जिसके मूल्य को उपभोक्ताओं के बिजली बिल में एडजस्ट किया जाएगा. इससे उपभोक्ता के सर से बिजली बिल का बोझ काफी हद तक कम होगा.
स्मार्ट मीटर से होगी रीडिंग: सूर्य घर स्कीम से छतों में सोलर सिस्टम लगाने पर अलग से बिजली मीटर लगाने की जरूरत नहीं होगी. स्मार्ट मीटर से ही बिजली की रीडिंग हो सकेगी. खास बात यह है कि उपभोक्ता ग्रिड कनेक्टेड होने से खपत से ज्यादा बिजली पैदा होने पर इसे ग्रिड पर भेज सकेंगे. जितनी बिजली ग्रिड में भेजेंगे, आगे इसका लाभ उपभोक्ताओं को बिजली बिल में मिलेगा. उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत दी जाएगी. विद्युत वितरण विभाग की ओर से जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाया जाना है. इस मीटर को वह मोबाइल की तरह रिचार्ज किया जा सकेगा. जितना रिचार्ज होगा, उतनी बिजली का उपयोग उपभोक्ता कर सकेंगे.
उपभोक्ताओं को इसके लिए नेशनल पोर्टल रूफटॉप की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसमें उन्हें बीपी नंबर, अपना नाम और सैंक्शन लोड की जानकारी देनी होगी. ऑनलाइन आवेदन हमें दिख जाएगा. इसके बाद हम उसे स्वीकृति प्रदान करेंगे. घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. उपभोक्ता जितनी बिजली पैदा करेंगे, वह उनके बिजली बिल में एडजस्ट होगी. निश्चित तौर पर उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा. कोरबा को फिलहाल 3000 घरों का लक्ष्य मिला है. हम सरकार के आगे के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही इस योजना का क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा.-ममता राय, सहायक अभियंता, सीएसपीडीसीएल
इस तरह योजना से जुड़ेंगे उपभोक्ता: पीएम सूर्य घर स्कीम के तहत लोग पहले ऑनलाइन आवेदन करेंगे. इसकी जानकारी विद्युत वितरण विभाग के अधिकारियों तक पहुंचेगी. इसके बाद उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर सोलर सिस्टम लगाया जाएगा. इसके लिए निजी वेंडर हो को भी योजना से जोड़ा जा रहा है. सोलर पैनल का काम करने वाले निजी वेंडर भी योजना में काम करेंगे. प्रत्येक वेंडर को एक तयशुदा उपभोक्ताओं का लक्ष्य दिया जाएगा. नगर पालिका निगम के अधिकारियों को भी योजना से जोड़ा जाएगा. सोलर पैनल लगाने के इच्छुक लोगों को वित्तीय सहायता भी बैंक से प्रदान करने की योजना है. हालांकि योजना शुरू होने के बाद कई बिंदु स्पष्ट होंगे. सोलर पैनल की लागत और वेंडर की भूमिका को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं है. बिजली विभाग के अधिकारी भी सरकार के अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं.
पहले चरण का टारगेट :
शहर का नाम | टारगेट घरों की संख्या |
रायपुर | 7000 |
दुर्ग भिलाई | 6000 |
बिलासपुर | 6000 |
कोरबा | 3000 |
रायगढ़ | 3000 |
टोटल | 25000 |