जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओजी ने बुधवार को 11 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पेपर लीक मामले में एक कांस्टेबल को भी गिरफ्तार किया है. उसने भी परीक्षा से पहले एसआई भर्ती परीक्षा का पर्चा हासिल किया था. हालांकि, उसने परीक्षा नहीं दी थी. एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर 15 ट्रेनी एसआई को राजस्थान पुलिस अकादमी से हिरासत में लिया था, जबकि एक कांस्टेबल को जोधपुर से हिरासत में लिया गया था. इनमें से 11 एसआई को पूछताछ के बाद एसओजी ने गिरफ्तार किया है.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर लगातार अनुसंधान किया जा रहा है. पूछताछ और अनुसंधान में नाम सामने आने के बाद मंगलवार को 15 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पेपर लीक मामले में संलिप्तता पाए जाने पर 11 एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा जोधपुर से हिरासत में लिए गए कांस्टेबल को भी गिरफ्तार किया गया है.
कांस्टेबल ने पर्चा लिया, नहीं दी परीक्षा : एडीजी वीके सिंह का कहना है कि पेपर लीक मामले में जोधपुर में तैनात एक कांस्टेबल की भूमिका भी सामने आई है. उसे भी मंगलवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि उसने एसआई भर्ती के लिए आवेदन किया था और परीक्षा से पहले उसके पास पर्चा भी आ गया था, लेकिन उसने परीक्षा नहीं दी थी. एसओजी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार 11 ट्रेनी एसआई से भी एसओजी पूछताछ में जुटी है.
डमी कैंडिडेट बैठाने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश : एसआई भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसओजी ने रोशनलाल मीणा को भी गिरफ्तार किया था. उसने पांच-पांच लाख रुपए लेकर दो अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा दी थी. पड़ताल में सामने आया है कि रोशनलाल मीणा सरकारी स्कूल में शिक्षक है. उसके साथियों की तलाश में एसओजी की टीम जुटी हुई है.
धांधली कर हासिल की मेरिट, दो महिला अभ्यर्थी भी अरेस्ट : एसओजी के एडीजी वीके सिंह का कहना है कि जो ट्रेनी एसआई एसओजी की गिरफ्त में आए हैं, उनमें लीक पेपर पढ़कर पास हुए और डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयनित हुए अभ्यर्थी भी शामिल हैं. एसओजी की गिरफ्त में आए सुरेंद्र कुमार बगड़िया की 3, दिनेश विश्नोई की छठी रैंक आई थी. अभिषेक विश्नोई की आठवीं, मालाराम की दसवीं, राकेश जाट की 13वीं, सुभाष की 28वीं, अजय 55, जयराम 79, मनीष बेनीवाल की 100 रैंक है. जबकि मंजू विश्नोई की 411, चेतन सिंह मीणा की 610, हरकु चौधरी की 1655 रैंक है. गिरफ्तार ट्रेनी एसआई में दो महिलाएं भी शामिल हैं.