आगरा : जिले में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 6.22 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. साइबर क्रिमिनल ने इंजीनियर को इंस्टाग्राम पर घर बैठे कमाई का लालच दिया. उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ लिया. फर्जी पोर्टल पर फायदा दर्शाकर उसके एकाउंट में रकम जमा कराते रहे. जब युवती ने रकम मांगी तो साइबर क्रिमिनल ने टैक्स नहीं भरने पर जेल का भय दिखाकर उससे ठगी कर ली. इस पर पीड़िता ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
शाहगंज थाना क्षेत्र की भगवान कॉलोनी निवासी राशि तिवारी ने बताया कि, वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह राजस्थान में नौकरी करती हैं. पिछले दिनों जब वह अपने घर आई थीं. उन्होंने बताया कि 9 मई को इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा. जिसमें घर बैठे कमाई के बारे में बताया गया था. विज्ञापन पर क्लिक करने पर टेलीग्राम से जुड़ गई. उसमें वीडियो लाइक और शेयर करने पर कमाने का लालच दिया गया था. मैं झांसे में आ गई. साइबर क्रिमिनल ने मुझे वीडियो भेजे. जिन पर मैंने लाइक और कमेंट किए. इसके बाद एक दूसरे ग्रुप से जोड़ा गया. उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर अच्छी कमाई के बारे में बताया गया.
खाते में जमा कराए 6.22 लाख रुपये : सॉफ्टवेयर इंजीनियर राशि तिवारी ने बताया कि, सबसे पहले उससे एक हजार रुपये लिए गए. मगर, कुछ घंटे में उसके खाते में 1300 रुपये लौटा दिए. 3000 रुपये लिए गए और 5000 एकाउंट में भेजे. जिससे मुझे लगा कि, क्रिप्टो करेंसी में काफी फायदा है. इसके बाद में 5000 लेने पर उसे 10000 रुपये दिए गए. जब मैंने 50 हजार रुपये जमा किए तो 1.50 लाख रुपये बैलेंस दिखाया. ये बैलेंस साइबर क्रिमिनल के बनाए फर्जी पोर्टल पर ही दिख रहा था. साइबर क्रिमिनल ने 11 मई से 17 मई तक अपने खाते में 6.22 लाख रुपये जमा करा लिए. जब साइबर क्रिमिनल से बैलेंस रकम मेरे बैंग खाते में भेजने के लिए कहा तो बिना टैक्स भरे रकम लेने पर जेल का भय दिखाया गया. जिससे घबरा गई. इस पर आरोपित और रकम जमा कराने का दबाव बनाने लगे तो राशि तिवारी ने पति को बताया.
साइबर ठगी पर लें पुलिस की मदद : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर आने वाले विज्ञापन की पहले जांच करें. यूं ही किसी विज्ञापन पर भरोसा ना करें. चैटिंग और कॉल के माध्यम से कोई कमाई का लालच देकर रकम की मांग कर रहा है तो सतर्क हो जाएं. वो साइबर क्रिमिनल हैं. साइबर ठगी होने पर सबसे पहले पुलिस की मदद लें. जिससे आपकी ठगी की रकम वापस मिल सकती है.
यह भी पढ़ें ; अनपढ़ पति और 8वीं पास पत्नी ने पढ़े-लिखों से वसूल लिए 8 लाख, 18 बेरोजगारों को थमा दिए फर्जी नियुक्ति पत्र, ऐसे हुआ खुलासा - Husband And Wife Arrested