शिमला: हिमाचल प्रदेश में करीब 3 महीने के बाद आखिरकार बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति सहित शिमला के नारकंडा, कोटखाई और ऊपरी क्षेत्रों में बीती रात बर्फबारी हुई है. नारकंडा में करीब 4 इंच तक बर्फबारी हुई है. जिसके चलते सड़कों पर यातायात ठप हो गया है. बर्फबारी के चलते सड़क पर फिसलन बढ़ गई है. इसके अलावा खड़ा पत्थर कोटखाई में भी बर्फ की चादर बिछ गई है.
बारिश बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट: वहीं, शिमला शहर में देर रात से हल्की बारिश हो रही है. प्रदेश में हो रही बारिश और बर्फबारी से खासकर किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग शिमला की ओर से आज भी कई हिस्सों में भारी बारिश बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 4 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.
तापमान में गिरावट: मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीती रात से ही पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय हुआ है. जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है. जबकि निचले हिस्सों में बारिश हो रही है. आगामी 24 घंटे में भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही बारिश और बर्फबारी से तापमान में भी काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है.
बागवानों ने ली राहत की सांस: बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते 3 महीने से सूखे जैसे हालात बने हुए थे. दिसंबर-जनवरी महीने में बारिश और बर्फबारी न के बराबर हुई. जिससे किसान बागवान परेशान थे. खास कर सेब पर इसका काफी ज्यादा असर पड़ रहा था. वहीं, अब बर्फ गिरने से बागवानों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, तापमान में गिरावट, बर्फ की सफेद चादर से ढकी घाटियां