चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 490 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया. वहीं, पुलिस को देख ट्रक चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी. ऐसे में पुलिस ने ट्रक का पीछा किया. इस बीच खलासी ने चलते ट्रक से छलांग लगा दी, जिसे पुलिस ने दबोच लिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा. इधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि ट्रक में कागज की रद्दी से भरे कट्टों के नीचे मादक पदार्थों को छिपाया गया था.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकड़ के तहत एएसपी परबत सिंह जैतावत व डीएसपी गंगरार रविन्द्र प्रताप सिंह के सुपरविजन में शुक्रवार को थानाधिकारी गंगरार मोती राम के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस चौगावड़ी पुलिया सर्विस रोड से गुजर रही थी, तभी एक ट्रक का चालक और खलासी पुलिस जीप को देखकर ट्रक को तेज गति से भगाने लगे. ऐसे में पुलिस उनका पिछा किया गया तो ट्रक का खलासी चलते ट्रक से कूदकर भागने लगा, जिसे दबोच लिया गया. पुलिस जाप्ते ने पैदल पीछा कर ट्रक रोका और ट्रक के आगे जीप को लगा. हालांकि, इस बीच मौका पाकर ट्रक चालक वहां से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सवा करोड़ रुपए के डोडा चूरा सहित पिकअप चालक गिरफ्तार - Smuggling In Chittorgarh
वहीं, ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर रद्दी के कट्टे भरे थे, लेकिन जब उन कट्टों को हटाकर देखा गया तो उनके नीचे से प्लास्टिक के कुछ कट्टे बरामद हुए. उन सभी कट्टों में डोडा चूरा भरा था, जिसका वजन 490 किलो ग्राम था. इधर, अवैध डोडा चूरा व तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर मौके से आरोपी शाहपुरा जिले के कनेछन कलां पुलिस थाना फुलिया कलां निवासी 36 वर्षीय रामरतन उर्फ रतन लाल पुत्र दुधा लाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.