सागर। देश की 100 स्मार्ट सिटी में शामिल सागर शहर का नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग कर रहा है. दरअसल, नगर निगम द्वारा कचरा वाहन के जरिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के बाद भी लोग घरों का कचरा खुलेआम कहीं भी फेंक रहे हैं, जिससे चारों तरफ गंदगी फैल रही है. ऐसे में नगर निगम ने सागर शहर की सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बनाए गए कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए कचरा फेंकने वालों की जासूसी शुरू कर दी है. इन कैमरों में कोई कचरा फेंकते पकड़ा जाता है, तो वीडियो लेकर नगर निगम कर्मचारी घर पहुंचते हैं और वीडियो दिखाकर तगड़ा जुर्माना वसूलते हैं.
कचरा फेंकने वालों सावधान
सागर नगर निगम द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि सुबह-सुबह एक महिला अपने घर का दरवाजा खोलती है और हाथ में एक पाॅलीथिन लिए घर के बाहर आती है और घर से थोड़ा आगे निकलकर सड़क पर कचरा फेंक देती है. ये महिला मौका देखकर रोजाना ऐसा करती है. घर का निकला हुआ कचरा रोजाना सड़क पर डालने वाली महिला को सबक सिखाने के लिए नगर निगम की टीम उनके घर पहुंची और 500 रुपए का जुर्माना लगाया.
स्मार्ट सिटी के कैमरे रखते हैं नजर
सागर शहर को देश की 100 स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए शहर में उच्च स्तर के कैमरे लगाए हैं. साथ ही एक इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर स्मार्ट सिटी के दफ्तर में बनाया है. जहां से 24 घंटे कैमरे शहर के प्रमुख स्थानों, सड़कों ,चौराहों पर नजर रखते हैं. मुख्य रूप से इनका काम ट्रैफिक कंट्रोल के साथ-साथ क्राइम के मामलों में पुलिस को मदद करना है. लेकिन अब ये कंट्रोल कमांड सेंटर सुरक्षा और यातायात के अलावा शहर की स्वच्छता पर भी नजर रख रहे हैं.
यहां पढ़ें... इंदौर ने लगाया स्वच्छता का 'सत्ता', जानिये कैसे हर साल सफाई में अव्वल आता है इंदौर भोपाल के अखलाक अहमद ने कबाड़ से बदली कूड़ाघरों की रंगत, लोग अब लेते हैं मजे से सेल्फी |
नगर निगम की टीम वसूलती है जुर्माना
अब इन कैमरों से उन लोगों पर भी नजर रखी जा रही है, जो शहर में खुलेआम कचरा फेंकते हैं. क्योकिं नगर निगम द्वारा प्रमुख स्थानों पर अलग-अलग कचरे के डिब्बे लगवाए गए हैं और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए कचरा गाड़ी लोगों के घरों तक पहुंच रही है. इसके बावजूद कुछ लोग सड़क पर कचरा फेंक कर जा रहे हैं. अब जैसे ही कोई व्यक्ति या महिला सड़क पर कचरा फेंकता है, वैसे ही वह कैमरे की नजर में आ जाता है. इसके बाद नगर निगम की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जुर्माना वसूलती है.