हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में अब बड़ी संख्या में महिलाएं आगे आकर स्वरोजगार को अपना रही है. इससे न सिर्फ उनकी आर्थिकी मजबूत हो रही, बल्कि सही मायनों में महिला सशक्तिकरण हो रहा है. महिलाओं द्वारा अपने कौशल के आधार पर स्वरोजगार के नए आयाम खोले जा रहे हैं. जिससे न सिर्फ वह खुद को बल्कि और लोगों को भी रोजगार प्रदान कर रही हैं. ऑनलाइन माध्यम से महिलाएं नई-नई चीजें सीख रही हैं और उन्हीं से स्वरोजगार शुरू कर खुद को सुदृढ़ कर रही हैं. हमीरपुर की रीना कुमारी ने भी महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.
सालाना लाखों की कमाई: बता दें कि हमीरपुर की रीना कुमारी सर्दियों के लिए गर्म कपड़े बनाती हैं. जिससे वह सालाना दो से ढाई लाख रुपए की कमाई करती हैं. रीना कुमारी न सिर्फ अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर रही हैं, बल्कि इलाके की बाकी महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बन रही है. रीना कुमारी का कहना है कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है, बस उसे सीखने की लगन होनी चाहिए और मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है.
ऑनलाइन माध्यम से सीखी निटिंग: रीना ने बताया कि उसने स्किल इंडिया के तहत ऑनलाइन माध्यम से निटिंग मशीन को चलाना सीखा और गर्म कपड़े तैयार करने शुरू किए. उन्होंने बताया कि उनकी बनाए गए स्वेटर, जुराबें, डिजाइनर स्वेटर, सजावट के सामान लोगों द्वारा बेहद पसंद किए जा रहे हैं और इन्हें खरीदने के लिए दूर-दूर से ग्राहक उनकी दुकान पर आ रहे हैं. हमीरपुर में ढाक की क्वाली के पास एक छोटी सी दुकान में बैठ कर रीना अपना व्यवसाय चला रही हैं.
मां को देकर सीखी निटिंग: रीना कुमारी ने बताया कि अपनी माता को मशीन चलाते देखकर उन्हें इसे सीखने की ललक जागी. इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से निटिंग मशीन पर डिजाइन बनाने का काम सीखा. रीना ने बताया कि निटिंग मशीन पर डिजाइन बनाने में मेहनत की जरूरत होती है और सर्दियों के सीजन में गर्म कपड़ों की डिमांड ज्यादा होती है, इसलिए काम भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि हाथों से बनाए गए कपड़ों की कीमत अच्छी मिलती है. इनसे उन्हें हर महीने करीब 20 हजार रुपए की कमाई हो जाती है.
महिलाओं के लिए रीना का संदेश: रीना ने अन्य महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि घर बैठकर भी महिलाएं निटिंग का काम कर सकती हैं, क्योंकि इनकी डिमांड ऑफ सीजन में भी रहती है. रीना कुमारी की सहयोगी अंजू ने बताया कि रीना द्वारा बहुत अच्छा काम किया जा रहा है. लोगों को ये निटिंग मशीन से बनाए हुए डिजाइनर गर्म कपड़े बेहद पसंद आ रहे हैं. जिससे इसकी काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गई है.
लोगों को पसंद आ रहे गर्म कपड़े: स्थानीय युवक राकेश ने बताया कि निटिंग मशीन से बनाए गए परिधानों को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और आत्मनिर्भर बनने के लिए रीना कुमारी ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने बताया कि वह घर के लिए रीना द्वारा बनाए गए स्वेटर ले कर गए हैं. दुकान पर खरीदारी करने आई हुई युवती ज्योति ने बताया कि रीना के पास जो स्वेटर मिल रहे हैं वो बाजार में मिलने वाले स्वेटर से बहुत ही बढिया क्वालिटी के हैं. पिछले काफी समय से वह लोग रीना कुमारी द्वारा बनाए गए कपड़ों को ही घर पर इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढे़ं: जाइका ने दिखाई राह, स्वरोजगार की ओर बढ़े कठोगण वासियों के कदम, आर्थिकी भी हुई मजबूत