नई दिल्ली: बवाना में मुनक नहर के टूटने के बाद प्रशासन लगातार एक्टिव मोड में दिखाई दिया. मुनक नहर के टूट हुए हिस्से को बांधने की कोशिशें देर रात भी लगातार जारी रही. देर रात भी नहर में मिट्टी डालकर बंद करने का काम किया जाता रहा. हालांकि इस दौरान बवाना जेजे कॉलोनी में देर रात तक अंधेरा छाया रहा. बवाना जेजे कॉलोनी में पानी पूरी तरह से सूख जाने के बाद भी लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित रही. प्रशासन द्वारा देर रात भी नहर में मिट्टी डालकर नहर को बंद करने का काम किया जाता रहा. देर रात भी प्रशासनिक अमला यहां पर नहर की मरम्मत के लिए सक्रिय दिखाई दिया. इसकी बानगी रात के 11 बजे भी देखने को मिली.
#WATCH | Delhi: Repair work on the barrage of the Munak Canal of North Delhi underway after it broke and water entered the nearby residential areas. (11.07) pic.twitter.com/OmQRUiDY2X
— ANI (@ANI) July 11, 2024
प्रशासनिक अमला युद्धस्तर पर नहर को बांधने के लिए काम करता नजर आया. हालांकि इसके इतर अगर बवाना जेजे कॉलोनी की बात की जाए तो यहां देर रात को भी पूरी तरह से अंधेरा छाया रहा. हालांकि प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद इलाके का पानी तो लगभग पूरी तरह से सूख गया, लेकिन उसके बावजूद भी देर रात तक यहां पर चिलचिलाती गर्मी के बीच लोग अंधेरे में रहने को मजबूर दिखाई दिए. बवाना जेजे कॉलोनी के प्रभावित इलाकों में देर रात तक भी बिजली की सप्लाई बाधित रही. हालांकि आपको बता दें कि बवाना जेजे कॉलोनी में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बिजली कटौती की गई थी. क्योंकि नहर के टूट जाने के बाद नहर का पानी बवाना जेजे कॉलोनी में भर गया था, जिससे यहां बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी.
बवाना में बन गए थे बाढ़ जैसे हालात
गौरतलब है कि बुधवार देर रात को करीब 1 बजे मुनक नहर का हिस्सा टूट जाने से बवाना इलाके में पानी भर गया था. यहा जेजेकॉलोनी का पूरा इलाका जलमग्न हो गया था. जिससे जेजे कॉलोनी में बिन बारिश ही बाढ़ जैसे हालात बन गए. हालांकि इस घटना के बाद से ही प्रशासन एक्टिव मोड में दिखाई दे रहा था. इतना ही नहीं विभिन्न विभाग के अधिकारी भी खुद मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए नजर आए थे. खुद दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने भी यहां पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया था.
#WATCH | Delhi: Visuals from JJ Colony in Bawana. The situation has improved here after the water that entered the residential areas receded.
— ANI (@ANI) July 12, 2024
A breach in the Munak canal, led to severe waterlogging here yesterday pic.twitter.com/9u7OIbaL7r
#WATCH | Drone visuals of Munak Canal in the Bawana area of North Delhi
— ANI (@ANI) July 12, 2024
A breach in the Munak Canal, led to severe waterlogging in the nearby residential areas yesterday. pic.twitter.com/HkGiKMXdBJ
मंत्री सौरभ भारद्वाज का दावा
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि मंत्री आतिशी ने इलाके का दौरा किया है, हरियाणा सरकार को कहा गया है कि मुनक नहर की जल्द मरम्मत कराई जाए और जल्द मुनक नहर को ठीक कराने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मुनक नहर की दीवार टूटने की होगी जांच, दिल्ली के 4 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद, पानी की सप्लाई प्रभावित