करनाल: हरियाणा के खिलाड़ी पिछले कई सालों से खेलों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर देश-दुनिया में अपने मुल्क और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में पंचकूला में आयोजित नेशनल पाइथियन गेम्स में करनाल के दो बहन-भाई ने गोल्ड पर कब्जा जमाकर जिले का नाम रोशन किया है. ये प्रतियोगिता 12 से 15 दिसंबर के बीच पंचकूला में आयोजित हुई थी. गोल्ड जीतने के करनाल पहुंचे दोनों भाई-बहनो का शहरवासियों ने ढोल-नगाड़े और फूलमालाओं से स्वागत किया.
भव्या के खेल में 100 खिलाड़ियों ने लिया था भाग : भव्या ने बताया कि वह 11वीं कक्षा की छात्रा है और उसने पाइथियन 2017 में खेलना शुरू किया था, जिसमें उसने अब तक करीब 24 मेडल जीते हैं. इनमें नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के मेडल भी हैं. पाइथियन गेम्स में भी कईं गेम्स शामिल हैं, जिनमें आर्ट, टाई कमांडो, कराटे आदि है. उसने कराटे में गोल्ड मेडल जीता है. उसने बताया कि इन खेलों में पूरे देश भर से 5000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, और उनके गेम में करीब 100 खिलाड़ी थे, जिसमें वह प्रथम स्थान पर आई है.
देवांश ने 2 खेलों में लिया था भाग : वहीं, देवांश ने बताया कि उसने भी 2017 से पाइथियन खेलना शुरू किया था. वह अभी तक करीब 25 मेडल इस खेल में जीत चुका है. उसने दो खेलों में पार्टिसिपेट किया था, जिसमें उसने एक खेल में गोल्ड मेडल जीता है, जबकि दूसरे में सिल्वर मेडल जीता है. उसने बताया कि अब उनको 26 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित नेशनल गेम्स में जाना है, जहां एशियन गेम्स के लिए सिलेक्शन होगा.
पिता बोले- बच्चों पर गर्व है : लेकिन दोनों बच्चों के पिता ने बताया कि वो शुरुआती समय से ही उनको कोचिंग दे रहे हैं. उनकी कोचिंग की बदौलत ही आज उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने इसकी शुरुआत सिर्फ एक फिजिकल फिटनेस और सेल्फ डिफेंस के लिए करवाई थी, लेकिन जैसे ही उनके बच्चे अच्छा प्रदर्शन करने लगे तो उन्होंने उनको इसमें बढ़ावा दिया, जिसकी बदौलत अब वो नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लेकर आए हैं.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में छाई हरियाणा की महिला मुक्केबाज़, 26वीं सीनियर महिला बॉक्सिंग कॉम्पिटीशन में गोल्ड और सिल्वर मेडल पर किया कब्जा
इसे भी पढ़ें : 'दिल ये जिद्दी है': रोहतक की बेटी रितिका ने विश्व सैन्य खेलों में किया कमाल, बीमार होते हुए भी जीता गोल्ड