सिरसा: हरियाणा में सिरसा जिले के गांव बुढाभाणा में तेज आंधी के कारण बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि बिजली का एक पोल गली से जा रहे 8 वर्षीय बच्चे पर जा गिरा. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार की शाम को तेज आंधी के कारण गांव में बिजली के 17 पोल गिर गए. ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाए.
दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम को जिलेभर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इसी दौरान गांव बुढा भाणा में 8 वर्षीय अर्जुन घर के पास गली में खेल रहा था. तेज आंधी चलने पर वह अपने घर जाने लगा तो अचानक बिजली का एक पोल सीधा अर्जुन पर आकर गिर गया. जिससे अर्जुन खंभे के नीचे दब गया. आंधी थमने के बाद घरवालों और ग्रामीणों को घटना का पता चला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. शनिवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया है.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप: मृत बच्चे के चाचा गुलाब सिंह ने बताया कि जिस समय तूफान आया तो बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. अचानक बिजली का पोल गिर गया और तारों व खंभे की चपेट में आने से अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में बिजली निगम की लापरवाही है. समय रहते अगर व्यवस्था सुधारी जाती तो बच्चे की मौ नहीं होती. उन्होंने कहा कि तूफान के कारण करीब डेढ़ दर्जन खंभे गिरे हैं. खंभा गिरने व तारे दबाव से उनके मकान की छत भी क्षतिग्रस्त हुई है. कमरे में मौजूद उसकी भाभी व तीन बच्चों ने भागकर जान बचाई. उन्होंने प्रशासन ने मांग की है कि मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिया जाए ताकि वे घर की मुरम्मत भी करवा सकें.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से फिर बदला मौसम - Haryana Weather Update
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में सड़क हादसा: बाइक सवार दंपति की मौत, चंदावास गांव में ट्रक ने मारी टक्कर - Road Accident In Rewari